पटना:बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Monsoon Session Of Bihar Legislative Assembly) के समापन पर आज राष्ट्रीय गीत के दौरान फिर से कंट्रोवर्सी पैदा हो गई. आरजेडी के ठाकुरगंज के विधायक सऊद आलम जब राष्ट्रीय गीत बज रहा था तो अपनी सीट पर बैठे हुए थे. आरजेडी विधायक सऊद आलम (RJD MLA Saud Alam) ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि हमारा मुल्क हिंदू राष्ट्र अभी नहीं हुआ है और हम राष्ट्रगान के समय ही खड़ा होते हैं, इसीलिए बैठे रह गए. इस पर बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो राष्ट्रगीत नहीं गाए वह देशद्रोही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-राबड़ी देवी बोलीं- 'सदन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है इसीलिए वेल में आना पड़ा'
'अभी हमारा देश सेकुलर है. वंदे मातरम हमारा राष्ट्रगान नहीं हैं. जन गण नहीं बज रहा था इसलिए हम नहीं उठे. अभी हमारा देश हिंदू राष्ट्र नहीं बना है.'- सऊद आलम आरजेडी विधायक
वहीं आरजेडी विधायक के बचाव में आरजेडी के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि- 'विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई थी. राष्ट्रगान में तो किसी तरह की कंट्रोवर्सी नहीं हुई लेकिन समापन राष्ट्रीय गीत से हुई, किसी को कोई खड़ा होने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. हमारे देश का राष्ट्रगान जन गण मन है, इसको हमलोग मानते हैं.'
राष्ट्रगीत को लेकर फिर बरपा हंगामा : गौरतलब है किबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन था. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. बता दें कि विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.
AIMIM विधायकों ने गाने से किया था इंकार :बता दें इससे पहले एआईएमआईएम के विधायकों ने भी वंदे मातरम गाने से इंकार कर दिया था. शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों ने ऐसा किया था. जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ था. बीजेपी के सदस्यों के साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष ने भी इसपर अपनी आपत्ति जतायी थी.
ये भी पढ़ें-विपक्ष के हंगामे के बीच बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का समापन, अग्निपथ योजना पर हुआ घमासान
ये भी पढ़ें-मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक
ये भी पढ़ें-'बिहार में मोदी नगर', भूमिहीनों के लिए सभी जिलों में 'आदर्श कॉलोनी' बसाएगी सरकार