पटनाःराष्ट्रीय जनता दल में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई लेकिन तेजस्वी यादव नदारद (controversy On RJD Parliamentary Board Meeting) रहे. तेजस्वी की गैर मौजूदगी पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया कि राजद की स्थिति अब मुगलों जैसी होने वाली है. भाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा (Former Minister Vinod Narayan Jha) ने कहा कि बिहार में राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले राजद में महासंग्राम छिड़ा है. इस प्रतिक्रिया पर राजद ने भी भाजपा पर पटलवार किया है.
पढ़ें-'महज औपचारिकता है RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक, मुख्यालय तो झारखंड में है'
राजद में महासंग्राम जैसी स्थितिः राजद पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मिशा भारती, तेज प्रताप और राबड़ी देवी मौजूद रही. वहीं तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे थे. ज्यादातर महत्वपूर्ण बैठकों में तेजस्वी यादव मौजूद रहते हैं. वहीं राजद कार्यालय में हुए पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में तेजस्वी के नहीं आने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. भाजपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी में महासंग्राम जैसी स्थिति है और परिवार में विवाद की वजह से पार्टी का पतन होना तय है.
3 गुटों में बंटी है भाजपाःभाजपा नेता और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि राजद में भाई-बहन के बीच संग्राम है. मुगल के परिवार में पतन के समय जो स्थिति थी. वहीं स्थिति आज के समय में राजद की है. इन विवादों के चलते राजद का पतन होना भी तय है. राजद की ओर इस मामले पर पलटवार करते हुए पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए. भाजपा में सुशील मोदी, नित्यानंद राय और संजय जायसवाल का गुट है. पार्टी भी गुटों में बंटा हुई है. भाजपा जैसी पार्टी को राजद के बारे में बात करने का नैतिक अधिकार नहीं है.
पढ़ें-RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर फंसा पेंच, तेजस्वी ने बनाई दूरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP