पटना:बिहार में पिछले 1 हफ्ते से राजभवन खूब चर्चा में है. लगातार लग रहे कुलपतियों पर भ्रष्टाचार के आरोप (Allegations of corruption against VC) और राजभवन की चुप्पी अब बिहार को भारी पड़ने लगी है. मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) के वाइस चांसलर पर भ्रष्टाचार के तरीके से पैसा अर्जित करना साथ ही एक अन्य वाइस चांसलर द्वारा पत्र लिखकर राजभवन को भ्रष्टाचार के बारे में सूचित करना जैसे मामलों पर राजभवन ने चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ें-PMO के बुलावे के बाद दिल्ली पहुंचे राज्यपाल फागू चौहान, शिक्षा मंत्री से भी करेंगे मुलाकात
इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं की खरीद के लिए राजभवन के निर्देश का मामला भी अब तूल पकड़ता जा रहा है, हालांकि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) को दिल्ली बुलाया गया है, लेकिन बिहार का राजभवन एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. विश्वविद्यालयों में वीसी की नियुक्ति और इसमें होने वाले विवाद का मामला सरकार और राज्यपाल के बीच अक्सर होता रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. अगर बिहार के राजनीतिक सफर में वाइस चांसलर की नियुक्ति पर विवादों की कहानी को देखा जाए तो सबसे पहला मामला बिहार के मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद और उस समय के राज्यपाल गोविंद नारायण सिंह के बीच सामने आया था.
हालांकि, दोनों लोग कांग्रेस के ही नेता थे, लेकिन वाइस चांसलर की नियुक्ति के मामले पर विवाद इतना बढ़ा कि भागवत झा आजाद (Bhagwat Jha Azad) और गोविंद नारायण सिंह (Govind Narayan Singh) के बीच बातचीत तक बंद हो गई. दिल्ली में इस चीज के लिए समझौते की बैठक भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुधरा तो अंत में केंद्र ने 1989 में भागवत झा आजाद और गोविंद नारायण सिंह दोनों को एक साथ ही हटा दिया. यह वाइस चांसलर की नियुक्ति के मामले में राजभवन और सरकार के बीच सबसे पहला और सबसे बड़ा मामला सामने आया था.
राजभवन और बिहार सरकार के बीच इस तरह का विवाद अक्सर उठता रहा है और इसको लेकर के चर्चा भी खूब होती रही है. बिहार में लंबे समय तक राज्यपाल रहे डॉक्टर ए आर कीदवाई 1979 से 1985 तक पहली बार और 1993 से 1998 तक दूसरी बार बिहार के राज्यपाल रहे. उनसे भी राजभवन और सरकार के बीच टकराव की बात आती ही रही थी. साल 2000 में जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की सरकार थी और बिहार में राबड़ी देवी (Rabri Devi) मुख्यमंत्री थी तो राज्यपाल के तौर पर सुंदर सिंह भंडारी को भेजा गया था और वीसी नियुक्ति के मामले पर एक नहीं कई बार राजभवन से फाइलें वापस गई थी.
हालांकि, सुंदर सिंह भंडारी के जाने के बाद विनोद चंद्र पांडे को राज्यपाल बनाया गया और विवाद यहां बहुत ज्यादा बढ़ गया. विनोद चंद्र पांडे को लेकर के उस समय के सत्ता पक्ष के लोग जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते थे और भाषा का लिखा जाना भी ठीक नहीं है, क्योंकि बिहार में कोर्ट के लगातार आरोप के बाद भी जंगलराज जैसी स्थितियां कही जाती थी. विनोद चंद्र पांडे लगातार राष्ट्रीय जनता दल के निशाने पर रहे और उस समय के सत्तापक्ष के शायद ही कोई ऐसे लोग रहे हो, जिन्होंने विनोद चंद्र पांडे के लिए वैसे शब्दों का उपयोग न किया हो जो सार्वजनिक जीवन में नहीं कहे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के आरोपी एसपी सिंह को मिला बेस्ट VC का अवार्ड, राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
बिहार में 2005 से नीतीश की सरकार बनी तो केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने जिन राज्यपालों को बिहार भेजा उसमें सबसे ज्यादा विवादित कार्यकाल बूटा सिंह का रहा है. बूटा सिंह के निर्णय को लेकर के सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी और बूटा सिंह के निर्णय को गलत बताया था. साथ ही केंद्र सरकार को गुमराह करने का आरोप भी बूटा सिंह (Buta Singh) पर लगाया था, जो संभवत उस समय तक के किसी भी राज्यपाल के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा सबसे बड़ी टिप्पणी थी. बूटा सिंह 2004 से 2006 तक बिहार के राज्यपाल रहे. हालांकि, उस समय भी वीसी की नियुक्ति के मामले को लेकर विवाद ज्यादा ही रहा था.
बिहार में 2009 से 2013 तक देवेंद्र कुंवर राज्यपाल थे. 2009 से 2013 का कार्यकाल ऐसा था जब मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के बीच वाइस चांसलर की नियुक्ति को लेकर के विवाद अखबारों की सुर्खियों में होता था. विवाद का मामला इतना ज्यादा बढ़ा कि नीतीश सरकार ने वाइस चांसलर की नियुक्ति के लिए कमेटी तक बना दी. पैनल में नाम आने के बाद राजभवन को भेजा जाता था, उसके बाद राजभवन से जिन नामों को फाइनल किया जाता था उस पर अंतिम मुहर लगाने की बात होती थी.