बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटनाः बिहार विधानसभा में कंट्रोल रूम बनकर तैयार, जानिए कैसे करेगा काम ? - Bihar Assembly news

कोरोना महामारी से निपटने को लेकर अब बिहार विधानसभा सचिवालय में भी कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है. यहां से सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, अन्य कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोरोना संबंधी शिकायतों को संज्ञान में लेकर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Apr 26, 2021, 11:09 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आदेश के बाद बिहार विधान सभा सचिवालय में कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है. यह कंट्रोल रूम 27 अप्रैल से काम करने लगेगा.

इसे भी पढ़ेंः पूर्व मध्य रेलवे में चल रही 23 जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द, ये रही पूरी लिस्ट

कंट्रोल रूम क्या करेगा?
कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार विधानसभा सचिवालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से विधानसभा के सभी सदस्यों, सभी पूर्व सदस्यों और यहां काम कर रहे कर्मचारी और पूर्व कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोरोना से जुड़ी कॉल को संज्ञान में लिया जाएगा. उसके बाद जिला के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इस कंट्रोल रूम से बिहार विधान सभा स्थित अस्पताल के चिकित्सक और पारा मेडिकल स्टाफ को जोड़ा जायेगा. जिससे कि वे शिकायतों के निवारण को लेकर सलाह ले सकें.

इसे भी पढ़ेंःबिहार में मई के शुरुआत में पीक पर होगा कोरोना, IMA के इन सुझावों से कोरोना को दें मात

लोगों से सतर्क रहने की अपील
बता दें कि बीते 19 अपैल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी राज्यों के पीठासीन पदाधिकारियों के साथ संपन्न वर्चुअल बैठक की थी. जिसके बाद कंट्रोल रूम बनाने का फैसला लिया गया था. वहीं विजय सिन्हा ने लोगों से कोरोना वायरस से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही उन्हें मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details