बिहार

bihar

ETV Bharat / city

स्थायीकरण की मांग पर मसौढ़ी के सभी संविदा कर्मियों ने जताया विरोध - मसौढ़ी के सभी संविदा कर्मियों ने जताया विरोध

बिहार में कार्यरत करीब 11 लाख संविद कर्मी स्थायीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन (Masaurhi Dhanrua and Punpun) के सभी संविदा कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सरकार की नीति का विरोध (protest in Masaurhi ) किया. सभी संविदा कर्मी 31 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर अपना काम करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

masaurhi
masaurhi

By

Published : Jan 21, 2022, 2:10 PM IST

पटना: स्थायीकरण की मांग को लेकर बिहार के सभी प्रखंडों में कार्यरत संविदा कर्मी (Contract workers of all blocks of Bihar) इन दिनों आंशिक हड़ताल पर हैं. वे काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के सभी संविदा कर्मियों ने सरकार की नीति का विरोध (Masaurhi contractual workers protest for confirmation) किया. बताया जाता है कि 31 जनवरी तक सभी संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपना काम करेंगे.

संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिहार के तमाम प्रखंडों में कार्यरत सभी संविदा कर्मी इन दिनों आंशिक हड़ताल पर है. बताया जा रहा है कि बिहार के तकरीबन 11 लाख से ज्यादा संविदा कर्मी स्थायीकरण के लिए लगातार विरोध कर रहे हैं. उनकी सेवा शर्त नियमावली बनाने की मांग की जा रही है ताकि समय से पहले किसी भी संविदा कर्मी को कोई भी अधिकारी हटा नहीं सके. संविदा कर्मियों को नौकरी तो दी जाती है लेकिन बाद में किसी कारण से उन्हें हटा दिया जाता है. 2015 में नीतीश कुमार ने संविदा पर काम कर रहे कर्मचारियों के स्थायीकरण करने के लिए कमेटी का गठन किया था.

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती

उस कमेटी की रिपोर्ट भी आ चुकी है लेकिन अभी तक संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों का स्थायीकरण नहीं किया गया है. इसको लेकर सभी संविदा कर्मी लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं. वहीं, बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के तहत गांधी मैदान पटना में एक बड़ा आंदोलन करने का आह्वान किया गया है. बिहार के तमाम कार्यालयों में कार्यरत संविदा कर्मियों का स्थायीकरण की मांग को लेकर विरोध चल रहा है. 31 जनवरी तक काला बिल्ला लगाकर आंशिक हड़ताल करते हुए विरोध करेंगे. वहीं, मसौढ़ी प्रखंड के सभी संविदा कर्मियों ने आज काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.

संविदा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर हम सभी संविदा कर्मी काला बिल्ला लगाकर आंशिक हड़ताल पर हैं. स्थाई नौकरी और ससमय वेतनमान की मांग को लेकर लगातार विरोध हो रहा है.
सुजीत कुमार, प्रखंड कार्यालय मसौढ़ी.

ये भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर में कामगार यूनियन की पहल, मसौढ़ी में 500 मजदूरों के बीच बांटा गया राशन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details