बिहार

bihar

ETV Bharat / city

संविदा चालकों की परिवहन मंत्री से गुहार, कहा- ऐसे मत निकालिए.. क्या खाएंगे.. - Bihar Transport Department

परिवहन विभाग ने संविदा (Contract) पर 2003 से काम कर रहे 111 चालकों को हटा दिया है. जेडीयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में ये सभी चालक अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. परिवहन मंत्री शीला कुमारी से उन्होंने इस दिशा में जल्द कदम उठाने की अपील की. मंत्री ने पूरे मामले में परिवहन आयुक्त से बातचीत कर उपाय निकालने का आश्वासन दिया है.

Transport Minister Sheela Kumari
Transport Minister Sheela Kumari

By

Published : Sep 2, 2021, 4:46 PM IST

पटना: जदयू कार्यालय (JDU Office) में गुरुवार को एक बार फिर से जनसुनवाई कार्यक्रम (Public Hearing Program) का आयोजन किया गया. परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव कार्यक्रम में शामिल हुए. बारिश होने के कारण कार्यकर्ताओं की संख्या जनसुनवाई में काफी कम थी. इस दौरान परिवहन मंत्री से गुहार लगाने के लिए संविदा पर काम कर रहे चालक जिन्हें हटा दिया गया है पहुंचे. परिवहन विभाग (Bihar Transport Department) में संविदा पर 2003 से काम करने वाले चालकों को हटा दिया गया है. हटाए गए चालकों ने अपनी बात परिवहन मंत्री के समक्ष रखी.

यह भी पढ़ें-निबंधन व मद्य निषेध मंत्री का दावा- बिहार में जीरो टॉलरेंस की सरकार, भ्रष्टाचारियों पर हो रही कार्रवाई

ऐसे तो मदन सहनी को भी इस कार्यक्रम में आना था लेकिन वह नहीं दिखे. विजेंद्र यादव भी कुछ ही देर तक पार्टी कार्यालय में रुके. जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में परिवहन विभाग में हटाए गए 111 चालकों ने मंत्री शीला कुमारी से गुहार लगाई.

देखें वीडियो

चालकों का कहना कि 2003 से हम लोग काम कर रहे हैं और एक बार में हम लोगों की नौकरी खत्म कर दी गई. अब कहा जा रहा है कि एजेंसी के माध्यम से आप लोग काम कीजिए.

परिवहन विभाग ने हमलोगों को निकाल दिया गया है. और कहा जा रहा आउटसोर्सिंग से जाइये. मंत्री से हमने बात की तो उन्होंने कहा कि विचार किया जाएगा. फिलहाल हमलोग नौकरी जाने के बाद रोड पर आ गए हैं.- सुरेंद्र सिंह, चालक, परिवहन विभाग

चालकों ने कहा कि परिवहन मंत्री शीला कुमारी से हम लोगों ने गुहार लगाई है. मंत्री ने पूरे मामले में परिवहन आयुक्त से बातचीत कर उपाय निकालने का आश्वासन दिया है. परिवहन विभाग के चालकों का कहना था कि 8500 रुपये हम लोगों को दिया जाता था. उस पर भी अब आफत आ गई है.

परिवहन मंत्री से हमलोग मिले हैं. हम 111 लोगों की नौकरी चली गई है. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि आप लोगों को नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में परिवहन आयुक्त से बात करेंगे.-अमरेंद्र कुमार, चालक, परिवहन विभाग

यह भी पढ़ें-बोले मंत्री मदन सहनी- महिला आयोग के खाली पड़े पदों को जल्द भरा जाएगा

यह भी पढ़ें-JDU के जनता बरबार में फरियादियों से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details