पटना:बिहार के दो महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं को सड़क परिवहन (Ministry of Road Transport and Highways) एवं राजमार्ग मंत्रालय के स्थायी वित्त समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की है. 495 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 527 E ( दरभंगा-रोसड़ा ) एवं 470 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 122बी (हाजीपुर-महनार-बछवारा) के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. अब जल्द ही इन योजनाओं का निविदा निर्गत किया जाएगा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दोनों योजनाओं की स्वीकृति की जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-पटना सहित 8 जिलों में शुरू होगा बालू का खनन, दाम में हो सकता है इजाफा
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि, एनएच 122बी नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो एनएच 22 (पुराना एनएच 19) पर महात्मा गांधी सेतु के पास हाजीपुर से निकलकर एनएच 122 (पुराना एनएच 28) पर बछवारा के निकट मिलती है. पथ की कुल लम्बाई 72.95 किलोमीटर है, जिसके किलोमीटर 29.73 से 72.95 तक पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन में निर्माण कार्य होना है. यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं अन्य कार्यो समेत योजना की कुल लागत राशि 641.09 करोड़ है. इसके बन जाने से गंगा के पुर्वी किनारे बसे क्षेत्रों के लिए आवागमन सुलभ हो जायेगी. वहीं, दूसरी ओर पटना से बरौनी के लिए यह एक वैकल्पिक मार्ग भी होगा.
वहीं, इसी प्रकार एनएच 527इ भी नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो हजमा चौक लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाती है. इस पथ का निर्माण पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन में निर्माण होना है. यह पथ रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा. इसके निर्माण से जहां एक ओर दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम हो जायेगा. वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार का आवागन और अधिक सुलभ हो जायेगा.