बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से हाजीपुर-बछवारा और दरभंगा-रोसड़ा सड़क निर्माण की स्वीकृति - Etv Bharat Bihar News

बिहार के दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की निर्माण का सड़क ( Ministry of Road Transport and Highways ) परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंजूरी मिल गई है. 495 करोड़ की लगात से दरभंगा-रोसड़ा और 470 करोड़ की लगात से हाजीपुर-बछवारा रोड का निर्माण कराया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...

दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की निर्माण की  मंजूरी
दो महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की निर्माण की मंजूरी

By

Published : Dec 14, 2021, 11:23 AM IST

पटना:बिहार के दो महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं को सड़क परिवहन (Ministry of Road Transport and Highways) एवं राजमार्ग मंत्रालय के स्थायी वित्त समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान की है. 495 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 527 E ( दरभंगा-रोसड़ा ) एवं 470 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 122बी (हाजीपुर-महनार-बछवारा) के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. अब जल्द ही इन योजनाओं का निविदा निर्गत किया जाएगा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दोनों योजनाओं की स्वीकृति की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-पटना सहित 8 जिलों में शुरू होगा बालू का खनन, दाम में हो सकता है इजाफा
बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि, एनएच 122बी नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो एनएच 22 (पुराना एनएच 19) पर महात्मा गांधी सेतु के पास हाजीपुर से निकलकर एनएच 122 (पुराना एनएच 28) पर बछवारा के निकट मिलती है. पथ की कुल लम्बाई 72.95 किलोमीटर है, जिसके किलोमीटर 29.73 से 72.95 तक पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन में निर्माण कार्य होना है. यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं अन्य कार्यो समेत योजना की कुल लागत राशि 641.09 करोड़ है. इसके बन जाने से गंगा के पुर्वी किनारे बसे क्षेत्रों के लिए आवागमन सुलभ हो जायेगी. वहीं, दूसरी ओर पटना से बरौनी के लिए यह एक वैकल्पिक मार्ग भी होगा.

वहीं, इसी प्रकार एनएच 527इ भी नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो हजमा चौक लहेरियासराय से समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाती है. इस पथ का निर्माण पेव्ड सोल्डर के साथ 2 लेन में निर्माण होना है. यह पथ रोसड़ा को आमस-दरभंगा पथ से जोड़ेगा. इसके निर्माण से जहां एक ओर दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम हो जायेगा. वहीं दूसरी ओर उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार का आवागन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

ये भी पढ़ें-पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दोनों योजनाओं की स्वीकृति के लिए केन्द्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नितिन गडकरी का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा बिहार के विकास के लिए तत्पर रहते हैं. केंद्र सरकार की ओर से पहले ही इन दोनों योजना पर सहमति बन चुकी थी, और अब स्वीकृति मिलने से निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details