पटना: राजधानी पटना में अपराधियाें का दुस्साहस बढ़ गया है. आम आदमी की बात छोड़िये ये पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार सुबह रूपसपुर थाने के महुआबाग से बीएमपी 5 के आरक्षी को अगवा कर लिया गया. सिपाही के अपहरण के 12 घंटे बाद भी पुलिस काे मामले में कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में पड़ोसी ने की अंधाधुंध फायरिंग, तीन भाइयों को बनाया निशाना
रूपसपुर थाने के गंगानगर भट्टा रूपसपुर किराये में रहने वाले आरक्षी शशि भूषण सिंह की पत्नी मंजू कुमारी सिंह ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामला को संज्ञान लेते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी गई है. लिखित शिकायत में मंजू ने बताया कि उनके पति शशि भूषण सिंह बीएमपी 5 में सिपाही के पर पर कार्यरत है. शनिवार की सुबह सात बजे मेरे पति गंगानगर में ही नवनिर्मित मकान निर्माण के लिए बालू गिरवाने गए हुए थे.