बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'महारानी' पर महासंग्राम! 'लाल' हुई लालू की बेटी, जानें रोहिणी आचार्य ने किसे कहा राक्षस - lalu yadav

वेब सीरीज 'महारानी' को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री बनने की कहानी से जोड़कर देखे जाने के बाद कुछ लोग अनपढ़ महिला कहकर उपहास कर रहे हैं. लालू की बेटी रोहिणी ने उन बुद्धिजीवियों को राक्षस बताया है.

रोहिणी आचार्य और राबड़ी देवी
रोहिणी आचार्य और राबड़ी देवी

By

Published : May 31, 2021, 10:08 AM IST

Updated : May 31, 2021, 11:48 AM IST

पटनाःपॉलिटिकल ड्रामा ( Political Drama ) वेब सीरीज 'महारानी' को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ीदेवी के जोड़कर देखा जा रहा है. राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) के मुख्यमंत्री बनने की कहानी से प्रेरित बताकर कई लोग उपहास भी उड़ा रहे हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी मां यानि राबड़ी देवी के साथ एक फोटो शेयर करके 'बुद्धिजीवी' शब्द पर खूब वार किया है.

रोहिणी ने उन लोगों पर सवाल उठाया है, जो राबड़ी देवी के राज को अनपढ़ महिला कहकर उपहास उड़ाते हैं. रोहिणी ने उन बुद्धिजीवियों को राक्षस कहा है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में राजनीतिक दिग्गजों के बीच 'सोशल मीडिया वॉर', सियासी जंग में नए चेहरों की भी एंट्री

क्या है रोहिणी के ट्वीट में?
"बालिकागृह कांड भी. एक धारावाहिक का हिस्सा नहीं था. बिहार के इतिहास में दर्ज हुआ एक ऐसा काला धब्बा है. पढ़े-लिखे बुद्धिजीवी के ही द्वारा रचा गया राक्षसी कारनामा है. नोट- राबड़ी देवी जी के राज को अनपढ़ महिला कहकर उपहास उड़ाने वाले उन बुद्धिजीवी राक्षसों का जवाब है."

सीएम नीतीश पर हमला
मुख्यमंत्री की ओर से कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को हर माह 1500 रुपये दिए जाने की घोषणा पर भी रोहिणी ने हमला बोला है. रोहिणी ने एक दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि "यही फुर्ती पहले दिखला जाते. ऑक्सीजन वेंटिलेटर और हॉस्पिटल को समय रहते चुस्त-दुरूस्त जो किया हुआ होता. हजारों जानें तड़प-तड़प कर यूं न गई होती. हर बार की भांति अपनी नाकामी को छुपाने का यही तेरा चाल है. क्या बुद्धिजीवियों का यही काम है?

इसे भी पढ़ेंः पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा में इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना रनौत

लोग मर रहे, सो रही सरकार-राबड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी सरकार को घेर रही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बिहार के एक-एक गांव में सौ-सौ लोग मर रहे हैं लेकिन फिर भी नीतीश सरकार सो रही है.

Last Updated : May 31, 2021, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details