पटना:बिहार विधानमंडल में आज शीतकालीन सत्रका चौथा दिन (Bihar Legislature Winter Session) है. बिहार केमुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड (Muzaffarpur Cataract Incident) को लेकर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के असफल ऑपरेशन (Unsuccessful Cataract Surgery in Muzaffarpur) में कई लोगों की आंख की रोशनी चले गई थी, इस मामले को लेकर (Congress attacks government on Muzaffarpur Incident) कांग्रेस सदन में सरकार को घेरेगी.
ये भी पढ़ें-मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 15 लोगों की निकालनी पड़ी आंखे, NHRC से न्याय की गुहार
कांग्रेस विधायक अशोक कुमार का कहना है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, जिसके बाद भी राज्य के जो हालात हैं, वो बद से बदतर होते जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर में जिस तरह से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया और जो हालात वहां हुए हैं वो चिंतनीय हैं. सभी मरीज गरीब हैं और इस ऑपरेशन के मामले में जो दोषी है अभी तक उन पर कार्रवाई सरकार ने नहीं की है, जो कि गलत है.
''जिस तरह की जांच इस मामले को लेकर सरकार कर रही है, ऐसे में कोई सही बात सामने नहीं आएगी. सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए. तब जाकर के दोषी पकड़ में आ सकता हैं. वर्तमान सरकार सब कुछ एजेंसी के माध्यम से करवा रही है और यही कारण है कि एनजीओ वाले लगातार पैसा कमा रहे हैं और गरीब लोग नीचे चले जा रहे हैं. इस मामले को हम सदन में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे. सरकार को पीड़ितों को मुआवजा भी देना चाहिए.''-अशोक कुमार, विधायक, कांग्रेस