पटना:बिहार विधान परिषद चुनाव (MLC Chunav 2022) की गहमा गहमी के बीच कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को साफ कर दिया कि वह विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगी (Congress will not field candidates in mlc election). इस घोषणा के बाद राजद (RJD) को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर बिहार का सियासी पारा बढ़ा दिया था. कांग्रेस की इस घोषणा के बाद संभावना व्यक्त की जाने लगी थी कि कांग्रेस चुनाव में राजद का खेल बिगाड़ सकती है.
ये भी पढ़ें : बिहार एमएलसी चुनाव को लेकर काग्रेस ने रुख में नरमी, अजीत शर्मा बोले- अभी नहीं हुई बात
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Congress MLA Ajit Sharma) ने बुधवार को साफ कर दिया कि कांग्रेस विधान परिषद में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. शर्मा ने कहा कि हमने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से भी मुलाकात की उनसे भी निवेदन किया था कि वह सोनिया गांधी से मिलें. उन्होंने कहा कि राजद ने बिना बातचीत किए ही तीनों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. अब तो ये नामांकन भी भर चुके हैं.
''हम लोगों ने आलाकमान को भी इसकी सूचना दे दी. कांग्रेस किसी भी स्थिति में हॉर्स ट्रेडिंग जैसे चीजों की ओर नहीं जाएगी. आलाकमान ने भी कहा कि आपके पास संख्या बल नहीं तो कैसे प्रत्याशी उतारेंगे. सात सीटों पर हो रहे चुनाव में एक सीट के लिए 31 विधायक चाहिए, जो कांग्रेस के पास नहीं है.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता