बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं कर पा रही सरकार, इसीलिए बना रहे स्वास्थ्य स्वयंसेवक' - कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर

भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशिक्षण देना शुरू किया है. इस बात पर सियासत शुरू हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस पर तंज कसा है.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Aug 8, 2021, 4:16 AM IST

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) को प्रशिक्षण देना शुरू किया है. शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है. इसको लेकर सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र से लेकर राज्य में है. लेकिन अभी तक ना ही राज्य में और ना ही देश में स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- पटना: BJP सांसद ने कोरोना वॉरियर्स के बीच किया कंबल का वितरण

'निश्चित तौर पर जिस तरह से स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने की बात बीजेपी के लोग कर रहे हैं, इससे स्पष्ट है कि वो खुद के सिस्टम पर विश्वास नहीं करते हैं. अब कार्यकर्ताओं को इस काम में लगाना चाहते हैं. पूरे देश की जनता ने देखा है कि किस तरह कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हुई है. अभी भी बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है, वो भी सामने आ रहा है.'-राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

देखें वीडियो

उन्होंने कहा, आये दिन सरकारी अस्पताल को लेकर जो खबरें सामने आती हैं. उससे बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल रही है. बावजूद इसके कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए. अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाए. बीजेपी दिखावा करने की कोशिश कर रही है. इन सबसे बिहार की जनता को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है सरकार अस्पतालों को बेहतर बनाएं. जनता को अस्पतालों में बेहतर स्वस्थ्य सेवा उपलब्ध करवाएं.

यह भी पढ़ें- Video: ललन सिंह ने ऐसा क्या बयान दे दिया, जिससे भाजपा गरमा गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details