पटना: फिलहाल बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) का मुद्दा छाया हुआ है. आज इस मसले पर सर्वदलीय बैठक भी हुई. इधर, एक दिन पहले ही एमएलसी चुनाव (Bihar MLC election) को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में रार देखने को मिली थी. वाम दलों और कांग्रेस ने आरजेडी पर एकतरफा प्रत्याशी घोषणा करने का आरोप लगाते हुए खामियाजा भुगतने की चेतावनी (Congress angry with RJD) दी थी. दोनों पार्टियां एक सीट मांग रही हैं. दूसरी ओर आज कांग्रेस के रुख में थोड़ी नरमी देखी गयी.
ये भी पढ़ें: माले और कांग्रेस ने बढ़ायी लालू की मुसीबत, कहा- 'एक सीट पर चाहिए हमारा उम्मीदवार'
नहीं हुई एमएलसी पर बात:कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है. जब उनसे एमएलसी चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर भी कोई बात नहीं हुई. बता दें कि आरजेडी ने युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी शोएब, मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक और अशोक पांडे को टिकट दिया है. इसी को लेकर महागठबंधन के घटक दल नाराज हो गये हैं.
'जातीय जनगणना को लेकर हम लोग बात करेंगे. मेरा फोन नहीं लग रहा था लेकिन सूचना आ गयी. एमएलसी चुनाव पर कोई बात नहीं हुई. उम्मीदवार देने पर कोई बात नहीं हुई. जातीय जनगणना पर सबको एक साथ जाना है. यह बिहार के हित की बात है.'-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता.