पटना :बिहार की राजनीति में इन दिनों लगातार पोस्टर वॉर जारी है. सभी राजनीतिक दल एक के बाद एक पोस्टर जारी कर एक दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने अब एक नया पोस्टर जारी कर पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर सवाल उठाए है. इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है.
कांग्रेस का पोस्टर वॉर: रंजन गोगोई को राज्यसभा सदस्य बनाने पर उठाए सवाल - Congress poster war
कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है 'भाजपा का न्याय से अद्भुत धोखा'. पार्टी ने तंज कसते हुए पोस्टर पर लिखा है 'राफेल डील का सच सामने आ गया'. साथ ही पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई के कार्यकाल के दौरान जारी किए गए सभी फैसलों की फिर से जांच की मांग की गई.
कांग्रेस की ओर से जारी किया गया पोस्टर
कांग्रेस की ओर से जारी पोस्टर में लिखा है 'भाजपा का न्याय से अद्भुत धोखा'. पार्टी ने तंज कसते हुए पोस्टर पर लिखा है 'राफेल डील का सच सामने आ गया'. साथ ही पूर्व चीफ जस्टिस गोगोई के कार्यकाल के दौरान जारी किए गए सभी फैसलों की फिर से जांच की मांग की गई. साथ ही गोगोई के शपथ ग्रहण को देश-प्रदेश के लिए काला दिन बताया गया है. पोस्टर में भारत के नक्शे पर गोगोई और केंद्र सरकार की नजदीकियों को दिखाने की कोशिश की गई है.
रणदीप सुरजेवाला ने भी कसा तंज
बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गोगोई को राज्यसभा का सदस्य मनोनित किया. इसके बाद ही विपक्ष ने इस फैसले पर सवाल उठाए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट के जरिए खबरें साझा कर इस फैसले पर तंज कसा. सुरजेवाला ने दो खबर साझा की हैं. पहली खबर में गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है और दूसरी खबर में न्यायपालिका पर जनता के कम होते विश्वास का जिक्र किया गया है.