पटना:बिहार का सत्ताधारी दल जेडीयू के राज्यहित के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के खुलेआम ऑफर के बीचमृत्युंजय तिवारी ने उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की (Meeting of Upendra Kushwaha and Mrityunjay Tiwari) है. जिसके बाद बिहार की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है. भले ही मृत्युंजय तिवारी ने इसको अपनी निजी मुलाकात बताया हो, लेकिन कांग्रेस इसे गलत नहीं मानती है.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश को खुला ऑफर के बाद उपेन्द्र कुशवाहा से मिले मृत्युंजय तिवारी, चर्चा का बाजार गर्म
कांग्रेस का कहना है कि बिहार में जातीय जनगणना पर अगर बात हो रही है, तो कांग्रेस के लिए अच्छी बात है. कांग्रेस इस मुद्दे पर जेडीयू के साथ है. आरजेडी अगर पहल कर रहा है, तो इसमें बुराई क्या है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ का कहना है कि विशेष राज्य का मुद्दा हो या जातीय जनगणना का सभी मुद्दों पर कांग्रेस मुख्यमंत्री के विचार के साथ है. कुल मिलाकर देखें तो कांग्रेस अब इस मुद्दे पर पूरी तरह से आरजेडी के साथ आ गई है. कांग्रेस के नेता अब यह खुलेआम कह रहे हैं कि जातीय जनगणना पर जो बात आरजेडी कह रही है, हम उसके साथ हैं. ये सभी पूरे देश के ऐसे लोगों के भलाई के लिए है जो विकास से कोसों दूर है.