नई दिल्ली/पटना: बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद (Kishanganj Congress MP Mohammad Javed) ने केंद्र सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज शाखा (AMU Kishanganj Branch) के लिए जल्द से जल्द फंड जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament) में हर दिन मैंने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया. आगे भी करता रहूंगा. फंड जारी करने के लिए मैं प्रदर्शन कर रहा हूं.
ये भी पढ़ें: पटना में किन्नर की हत्या के बाद बवाल, पथराव कर रहे ट्रांसजेंडरों पर बरसी पुलिस की लाठियां
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से मैंने मुलाकात की और उनको एक चिट्ठी भी सौंपी. इसमें करीब 60 सांसदों के हस्ताक्षर थे. उनसे शीघ्र फंड जारी करने की मांग की लेकिन मोदी सरकार रुपए नहीं दे रही है. इससे साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी का नारा सबका साथ सबका विश्वास सिर्फ एक जुमला है. एएमयू किशनगंज से बिहार के सीमांचल सहित बंगाल के छात्रों को भी फायदा होता.