नयी दिल्ली: पूर्व केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री एवं कांग्रेस सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को केंद्र सरकार को 1 साल तक और जारी रखना चाहिए. इसको बंद नहीं करना चाहिए. नहीं तो गरीबों के सामने अन्न का संकट उत्पन्न हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: जिसे बनाया बुजुर्ग पिता का केयर टेकर उसी ने कर लिया अगवा.. पटना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में छुड़ाया
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दावा करती है कि देश में अनाज की कमी नहीं है. सेंट्रल पूल में काफी अनाज है. तब फिर क्यों इस योजना को 30 नवंबर को बंद किया जा रहा है. करीब 100 मिलियन टन अनाज है, रखने की जगह नहीं है. मुफ्त अनाज देने की योजना को केंद्र सरकार को चालू रखना चाहिए. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के 80 करोड़ लाभार्थियों को अलग से मुक्त अनाज मिल रहा है. लेकिन यह जो 80 करोड़ लाभार्थी हैं, यह संख्या 2011 के सेंसस पर है. तब से अब तक आबादी काफी बढ़ी है. इसलिए नये लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से केंद्र सरकार को जोड़ना चाहिए.
उन्होंने मांग की कि देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन गरीबों को भी केंद्र सरकार को मुफ्त अनाज देना चाहिए. आईडेंटिफाई किया जाए कि ऐसे कौन-कौन लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उसके बाद तुरंत उनको मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाए. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. रोज 500 लोग मर रहे हैं. तीसरी लहर आने की संभावना है. 2 साल से कोरोना है. कई समय लॉकडाउन रहा. कई लोगों की नौकरी चली गई, इसलिए मुफ्त अनाज देने की योजना को एक साल और केंद्र सरकार जारी रखे नहीं तो लोग भूख से मरेंगे.