पटना: कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में बहुत जल्द राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति (Political instability in Bihar) उत्पन्न होगी क्योंकि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं (Prem Chandra Mishra claims tussle in NDA) है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार एनडीए में जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है. यही कारण है कि तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कभी सुनने में आता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं तो कभी उनके बंगला बदलने की बात आती है.
ये भी पढ़ें:'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कहीं ना कहीं बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने के जुगाड़ में लगी है. यह जदयू के लोगों को नागवार गुजर रहा है और खींचतान लगातार बढ़ रही है. प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह का माहौल यूपी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने बिहार में बना रखा है, उससे स्पष्ट है कि अब वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप मे नहीं देखना चाहती है. यही कारण रहा है कि पिछले दिनों एनडीए नेताओं के बीच ही कई मामले को लेकर बयानबाजी तक हुई है.