पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्ख होते संबंधों का हवाला देते हुए दावा कि बिहार सरकारमें कभी अस्थिरता उत्पन्न (Bihar government future) हो सकती है. मिश्रा ने कहा कि पहले से ही जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही है. बीजेपी किसी भी हालत में बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. अब जब राज्यसभा चुनाव होने हैं तो जेडीयू के अंदर भी जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लगातार अपने नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार, बड़ा सवाल सीएम नीतीश का भरोसेमंद कौन ?
प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पा रहे सीएम: कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी नहीं कर पा रहे हैं. जब उनसे सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर पूछे जाने कहा कि कोई भी दल हो, वहां पर इस तरह की बात हो सकती है.