पटनाःबिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने राज्य और केन्द्र की सरकार को कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने एक वीडियो जारी करके इस बारे में बयान दिया है.
कांग्रेस के नेता ने कहा कि यह स्थापित सत्य है कि कोरोना मामले से निपटने में जदयू-बीजेपी की सरकार पूरी तरह से असफल रही है. सरकार लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा और टीकाकरण की पर्याप्त उपलब्धता काराने में असफल रही है.
इसे भी पढ़ेंःBihar Corona Update: नालंदा के बाल संरक्षण पदाधिकारी ब्रजेश कुमार की कोरोना से मौत
वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर क्यों नहीं निकालते सीएम ?
विडियो में कांग्रेस नेता ने कहा है कि विपक्षी दलों के नेताओं ने कल की मीटिंग में यह तय किया कि हम सब सरकार से यह सवाल करें कि जब बिहार में करोड़ो की आबादी है तो इतना कम टीका क्यों मिला है? और अगर कम टीका मिला है तो सीएम चुप क्यों हैं? सीएम क्यों कोई ग्लोबल टेंडर नहीं निकालते हैं? क्यों अपनी सुविधाओं का उपयोग कर टीका मंगवा रहे हैं.
"अस्पतालों की कुव्यवस्था जग जाहिर है. बिहार के हॉस्पिटल में अगर आप जाते हैं तो मान के चलिएगा कि आप जीवित नहीं लौटेंगें. व्यवस्था वहीं है. क्यों आपने इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बाद भी खाली पदों को नहीं भरा? क्यों अस्पतालों में हजारों की संख्या में वेकैंसी है? क्यों आईसीयू बेडों की कमी है? ऐसी कुव्यवस्था क्यों हैं?".प्रेमचंद्र मिश्रा,कांग्रेस एमएलसी