पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोकझोंक को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने बीजेपी पर निशाना (Congress MLA Shakeel Ahmed targets BJP) साधा. उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जो हुआ, वह उचित नहीं था लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान का हवाला देकर (CM Nitish Kumar on Bihar speaker issue) की सारी बातें कहीं, हमारे समझ से वह पूरी तरह से सही थीं.
सही थीं सीएम की बातें: कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष बोल रहे थे, एक खास मामले को बार-बार रिपीट किया जा रहा था, उसके बाद मुख्यमंत्री ने जो वह बात सही था. ऐसे मामले को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उस समय बार-बार उठाया जाना जरूरी नहीं था. शकील अहमद ने कहा कि फिलहाल जो हालात जेडीयू और बीजेपी के बीच में दिख रहे हैं, उससे साफ-साफ कहा जा सकता है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें: सदन से बाहर निकलकर बोले RJD विधायक- स्पीकर से सीएम नीतीश मांगे माफी, नहीं तो दें इस्तीफा