बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक ने किया नीतीश का समर्थन, कहा- अलग हो जाये JDU, बीजेपी कर रही अपमान - ईटीवी न्यूज

बिहार विधानसभा के स्पीकर के साथ नोकझोंक के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक ने सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि एक विशेष मामले को बार-बार रिपीट किया जा रहा था. मुख्यमंत्री ने जो कहा, वह बिल्कुल सही था. ऐसे मामले को उस बार-बार उठाना जरूरी नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.

कांग्रेस विधायक शकील अहमद
कांग्रेस विधायक शकील अहमद

By

Published : Mar 15, 2022, 1:16 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नोकझोंक को लेकर कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने बीजेपी पर निशाना (Congress MLA Shakeel Ahmed targets BJP) साधा. उन्होंने कहा कि सोमवार को विधानसभा में जो हुआ, वह उचित नहीं था लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान का हवाला देकर (CM Nitish Kumar on Bihar speaker issue) की सारी बातें कहीं, हमारे समझ से वह पूरी तरह से सही थीं.

सही थीं सीएम की बातें: कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष बोल रहे थे, एक खास मामले को बार-बार रिपीट किया जा रहा था, उसके बाद मुख्यमंत्री ने जो वह बात सही था. ऐसे मामले को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उस समय बार-बार उठाया जाना जरूरी नहीं था. शकील अहमद ने कहा कि फिलहाल जो हालात जेडीयू और बीजेपी के बीच में दिख रहे हैं, उससे साफ-साफ कहा जा सकता है कि यह सरकार ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी.

कांग्रेस विधायक शकील अहमद

ये भी पढ़ें: सदन से बाहर निकलकर बोले RJD विधायक- स्पीकर से सीएम नीतीश मांगे माफी, नहीं तो दें इस्तीफा

राज्य चलाना चाहती है भाजपा: भारतीय जनता पार्टी अपनी तरफ से राज्य को चलाना चाहती है जबकि जदयू पहले की तरह चलाना चाहती है. कहीं ना कहीं यही कारण है कि दोनों के बीच में ऐसी स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जो हालात बिहार में हैं उसे देखते हुए जेडीयू को जल्द से जल्द भारतीय जनता पार्टी से अलग हो जाना चाहिए. बीजेपी उसका अपमान कर रही है. भारतीय जनता पार्टी कहीं ना कहीं सदन के माध्यम से भी अपने एजेंडे को थोपने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: बोले विनय बिहारी- कल की घटना पर चुपचाप बैठे रहे BJP विधायक, अब कोई हैसियत नहीं रह गयी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details