बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी का असम के CM पर हमला, कहा- राहुल गांधी पर हिमंत बिस्व सरमा का बयान शर्मनाक - कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी

कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने हिमंत बिस्व सरमा के बयान की निंदा की (Himanta Biswa Sarma Statement) है. उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया है, वह शर्मनाक है. एक राज्य के मुख्यमंत्री ने जिस तरह का बयान दिया है, वह वास्तव में देश की सभी महिलाओं का अपमान है.

प्रतिमा कुमारी ने हिमंत बिस्व सरमा के बयान की निंदा की
प्रतिमा कुमारी ने हिमंत बिस्व सरमा के बयान की निंदा की

By

Published : Feb 14, 2022, 4:01 PM IST

पटना:राजा पाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी (Congress MLA Pratima Kumari) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान(Objectionable Statement On Rahul Gandhi) देने वाले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनका ये बयान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है. न सिर्फ राहुल गांधी और सोनिया गांधी का ये अपमान है, बल्कि देश की महिलाओं को भी अपमानित किया गया है.

ये भी पढ़ें: पीएम के पास कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाने के अलावा और कोई काम नहीं है: तारिक अनवर

प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी पर टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए और असम के मुख्यमंत्री को पद से हटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग चुनाव हार रहे हैं तो कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश की जनता सब देख रही है कि बीजेपी के नेता किस तरह से घटिया बयान दे रहे हैं. एक व्यक्ति जो अपने राज्य का मुखिया होता है, वह जब इस तरह का बयान दे तो इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है.

इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में इस बार प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है. महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार कांग्रेस प्रयास करती है और उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का अच्छा प्रदर्शन रहेगा. साथ ही उन्होंने बिहार में कांग्रेस द्वारा चलाए गए चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि डिजिटल माध्यम से भी बिहार में कांग्रेस इस बार सदस्यता अभियान चला रही है. जिस तरह से एनडीए सरकार से बिहार की जनता नाराज है, कहीं ना कहीं ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं और कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. वहीं बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर कहा कि इसको लेकर आलाकमान सब कुछ देख रहा है. जल्द ही उम्मीदवारों को लेकर निर्णय लिया जाएगा.

आपको बताएं किउत्तराखंड में रैली के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निजी हमला बोला था. उन्होंने कहा था, राहुल गांधी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत चाहते हैं, क्या हमने कभी पूछा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? अगर हमारे सैनिकों ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हुई है, तो हुई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक का केंद्र पर हमला, कहा- 'लोगों का जीना हुआ मुहाल, अब तो महंगाई कम करो सरकार'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details