बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मोहन भागवत के बयान पर बिहार में सियासी बवाल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेसी सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि भागवत के इस बयान का एकमात्र मकसद देश के माहौल को खराब करना है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और उनके सहयोगी हमेशा से ही देश में जाति और धर्म विशेष की राजनीति को तूल देते रहे हैं.

By

Published : Dec 26, 2019, 10:36 PM IST

Patna
मोहन भागवत के बयान पर बिहार में सियासी बवाल

पटना:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के 'देश में 130 करोड़ जनता हिंदू है' वाले बयान पर बिहार में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. संघ प्रमुख के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने मोहन भागवत के बयान पर हमला बोला है. सांसद ने कहा है कि भागवत के इस बयान का मकसद देश के माहौल को खराब करना है.

'जाग चुकी है देश की जनता'
किशनगंज के कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि भागवत के इस बयान का एकमात्र मकसद देश के माहौल को खराब करना है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और उनके सहयोगी हमेशा से ही देश में जाति और धर्म विशेष की राजनीति को तूल देते रहे हैं. लेकिन देश की जनता अब जाग चुकी है. जिस तरह से झारखंड में परिणाम आए हैं. उससे साफ हो गया है कि अब देश में आरएसएस का झंडा नहीं चलने वाला. सांसद ने यह भी कहा कि आरएसएस के साथ ही कुछ मुस्लिम नेता भी देश का माहौल खराब करने में लगे रहते हैं.

मोहम्मद जावेद, किशनगंज सांसद

'130 करोड़ जनता हिंदुस्तानी है'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने संघ प्रमुख के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें शायद देश की जनता के बारे में जानकारी नहीं है. देश की 130 करोड़ जनता हिंदुस्तानी है. चाहें वह किसी भी धर्म-जाति या समाज का हो. उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी विभिन्न धर्मों का होने के बावजूद भी देश के लोकतंत्र पर विश्वास रखता है.

मोहन भागवत के बयान पर बिहार में सियासी बवाल

भागवत के इस बयान पर हुआ विवाद
गौरतलब है कि बुधवार को हैदराबाद में आरएसएस के स्‍वयंसेवकों के तीन दिवसीय 'विजय संकल्प शिविर' में मोहन भागवत ने कहा था कि संघ भारत की 130 करोड़ की जनता को हिंदू समाज मानता है. चाहे वे किसी भी धर्म और संस्‍कृति से संबंध रखते हों. धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिए बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति और उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है.

मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details