पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जिस प्रकार से नीतीश कुमार को आश्रम जाने की सलाह दी है उसको लेकर जदयू विरोध तो जता ही रहा है, सरकार में सहयोगी कांग्रेस के नेता भी इसे अनावश्यक सलाह बता रहे हैं. कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है शिवानंद तिवारी आरजेडी के वरिष्ठ नेता जरूर हैं, लेकिन उनके जो बयान आते रहते हैं कई बार लगता है कि अनावश्यक बयान है.
इसे भी पढ़ेंः 'हम मूर्ख हैं, जब आप हाफ पैंट पहनते थे तब से हम नीतीश कुमार को जानते हैं'
अनावश्यक और बेतुका बयान हैः प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा जब बिहार में सब मिलकर महागठबंधन की सरकार चला रहे हैं, ऐसे में सरकार के मुखिया को यह कहना कि 2025 में आश्रम चले जाएं, अनावश्यक और बेतुका बयान है. उनके बयान पर कहीं से भी सहमति नहीं दी जा सकती है. प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. शिवानंद तिवारी आरजेडी के नेता और किस परिपेक्ष्य में उन्होंने यह कहा है बेहतर वही बता सकते हैं.