पटना:दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद से ही इन मामले में सियासी गलियारों में भी चर्चाएं जारी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस मामले में परिजनों की मांग का सम्मान होना चाहिए.
बोले कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा- सुशांत मामले में परिवार की मांग के मुताबिक हो गहन जांच - Actress Rhea Chakraborty
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने अपने एफआईआर में कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है. इससे पता चलता है कि मामला गंभीर है. इसीलिए परिजनों की मांग के अनुसार जांच होनी चाहिए.
'मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी'
कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों ने अपने एफआईआर में कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है. परिजनों के आरोप से यह साफ होता है कि मामला काफी गंभीर है. इसीलिए इस मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है.
पटना में एफआईआर दर्ज
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और कई अन्य लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.