पटना: कांग्रेस नेत्री सह पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meera Kumar) आज पटना पहुंचीं. वह मंगलवार को उपचुनाव (Bihar Assembly by-election) के प्रचार में जाएंगी. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. जनता के बीच में अभी भी इस पार्टी की काफी लोकप्रियता है. इसी के चलते इस बार हमलोगों ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
ये भी पढ़ें:1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान को लेकर हालांकि कुमार ने सीधे कुछ नहीं कहा लेकिन अप्रत्यक्ष तौर कर कटाक्ष किया. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि लालू यादव अभी पूर्ण स्वस्थ नहीं हैं. उन्हें इस तरह की बात नहीं बोलनी चाहिए. उन्हें अभी और डॉक्टरों से इलाज करवाने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार बुद्ध और महावीर की धरती है. दलितों को लेकर जिस तरह का बयान लालू प्रसाद यादव ने दिया है, वह ठीक नहीं है. इससे बिहार की बदनामी होगी. हम नहीं चाहते हैं कि कोई राजनेता बयान देकर किसी भी समाज के लोगों को ठेस पहुंचाए.