बिहार

bihar

ETV Bharat / city

NRC के बहाने कांग्रेस का NDA पर वार- फिर सामने आई BJP-JDU में तकरार

कांग्रेस नेता डॉ अशोक राम ने कहा कि अब जेडीयू को इस विषय पर सोचना चाहिए. उनके पॉलिटिकल कल्चर से एकदम उलट काम हो रहा है. बीजेपी और जेडीयू की विचारधारा बिल्कुल अलग है,

डॉ अशोक राम, कांग्रेस नेता

By

Published : Sep 2, 2019, 7:48 PM IST

पटना: कांग्रेस नेता डॉ अशोक राम ने बीजेपी और जेडीयू के बीच के मतभेद पर तल्ख टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जेडीयू का राजनीतिक कल्चर बीजेपी से बिल्कुल अलग है, यही कारण है कि अब दोनों के बीच के मतभेद उभरकर सामने आ गए हैं. एनआरसी मुद्दे पर भी उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

'विचार करे JDU'
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब जेडीयू को इस विषय पर सोचना चाहिए. उनके पॉलिटिकल कल्चर से एकदम उलट काम हो रहा है. बीजेपी और जेडीयू की विचारधारा बिल्कुल अलग है. अब पार्टी को इस ओर स्वयं विचार करना चाहिए. बीजेपी का रवैया देश को तोड़ने वाला है. यहां तानाशाही लागू करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इस तरह से देश नहीं चलता है.

डॉ अशोक राम, कांग्रेस नेता

'BJP का रवैया बिल्कुल गलत'
डॉ अशोक राम ने एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि पार्टी का रवैया बिल्कुल गलत है. एक झटके में 10 लाख लोगों को विदेशी घोषित कर देना किसी के भी हक में नहीं. बीजेपी देश में बदले की राजनीति कर यह समझती है कि वे अपने चंद वोटरों को संतुष्ट कर लेंगे. लेकिन, हर बार ऐसा संभव नहीं है.

'NRC की लिस्ट पर समीक्षा की जरूरत'
कांग्रेस नेता याद करते हुए कहते हैं कि एनआरसी की लिस्ट तैयार करने के पहले चरण में ही पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के परिवार का नाम भारतीय सूची में शामिल नहीं हो पाया था. इस तरह की गलती को देखते हुए समझा जा सकता है कि सूची फाइनल करने के पहले काफी समीक्षा की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details