बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM पद पर NDA में जंग जारी, कांग्रेस बोली- नीतीश को राजनीतिक रूप से खत्म करना चाहती है BJP - Congress lashes out at BJP

बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि राज्य में बीजेपी की अपनी अलग महत्वाकांक्षा है. इसी के तहत वो नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहती है.

वीरेंद्र राठौड़, बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी

By

Published : Sep 11, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सीएम कैंडिडेट कौन होगा इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच खींचतान जारी है. पूरे मामले पर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र राठौड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एनडीए का अंदरूनी मामला है. हालांकि बीजेपी सभी क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है और बिहार में भी उसी तर्ज पर आगे बढ़ रही है.

वीरेंद्र राठौड़, बिहार कांग्रेस सह-प्रभारी

'राज्य में बीजेपी की अपनी अलग महत्वाकांक्षा'
राठौड़ ने कहा कि सभी क्षेत्रीय दलों के सांसदों, विधायकों को बीजेपी लालच देकर अपनी तरफ मिला लेती है. बिहार में भी ऐसा ही होने वाला है. राज्य में बीजेपी की अपनी अलग महत्वाकांक्षा है. इसी के तहत वे नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. महागठबंधन में नीतीश की आने की संभावनाओं के सवाल पर वीरेंद्र राठौड़ ने कहा कि बिहार में महागठबंधन का स्वरूप क्या होगा, कौन नए दल साथ आएंगे इसका फैसला सोनिया और राहुल गांधी करेंगे

सुमो ने डिलीट किया ट्वीट
बता दें कि बीजेपी नेता संजय पासवान ने बयान दिया था कि नीतीश को केंद्र की राजनीति करने की सलाह दी थी. जिसपर जदयू ने पलटवार करते हुए कहा था कि बिहार में हमेशा नीतीश ही चेहरा रहेंगे. पूरे विवाद पर उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि नीतीश कुमार ही एनडीए के कैप्टन हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव में वही एनडीए के कैप्टन रहेंगे. लेकिन कुछ देर के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम से सियासी महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details