बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने मांगा नीतीश कुमार से इस्तीफा, कहा- राज्यहित के लिए त्याग दें कुर्सी - Congress demands resignation from Nitish Kumar

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) दिलाने के लिए एनडीए का कोई भी दल गंभीर नहीं है. जब जेडीयू की मांग पर बीजेपी ध्यान ही नहीं देती है तो फिर दोनों साथ में क्यों हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगर वास्तव में प्रदेश के विकास को लेकर गंभीर हैं तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

कांग्रेस ने मांगा नीतीश कुमार से इस्तीफा
कांग्रेस ने मांगा नीतीश कुमार से इस्तीफा

By

Published : Sep 28, 2021, 4:15 PM IST

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status) देने की मांग को लेकर सियासत (Bihar Politics) गरमाती दिख रही है. आरजेडी (RJD) के बाद कांग्रेस (Congress) ने भी एनडीए (NDA) पर हमला बोला है. प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि बिहार को लेकर केंद्र सरकार का रवैया ठीक नहीं है. जो हालात अभी बने हुए हैं, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि एनडीए गठबंधन में जितने भी दल बिहार में हैं, वास्तव में किसी की नीयत ठीक नहीं है. बिहार में जिस तरह से लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं और घोटाले भी हो रहे हैं, वैसे में बजाय विकास पर ध्यान देने के जिस तरह से सभी घटक दल आपस में बयानबाजी कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं जनहित के मुद्दों पर सरकार गंभीर नहीं है.

राजेश राठौर ने कहा कि जिस तरह विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ एनडीए में गए थे, आज क्या हालात हुए हैं, उसे भी जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना (Cast Census ) के मुद्दे को भी केंद्र ने ठेंगा दिखाया है. बीजेपी के लोग खुलेआम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही इस मुद्दे पर चैलेंज कर रहे हैं और जेडीयू ने चुप्पी साध रखा है.

ये भी पढ़ें: HAM ने की मांग, विशेष राज्य के दर्ज के लिए डेलिगेशन लेकर PM से मिलें CM नीतीश

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आखिर ऐसे हालात क्यों बने हैं, ये भी जनता जान रही है. साथ ही यह भी देख रही है कि किस तरह कुशासन कुमार कुर्सी से चिपके हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार अपनी इज्जत बचाना चाहते हैं तो इन तमाम मुद्दों को पुरजोर तरीके से आगे रखें और अगर केंद्र सरकार उनकी मांग को नहीं सुनती है तो उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details