बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सदन में गूंजा PMCH का मसला, कांग्रेस ने की ऑर्थोपेडिक विभाग के HOD पर कार्रवाई की मांग

कांग्रेस पीेएमसीएच ऑर्थोपेडिक विभाग के HOD पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है. पार्टी प्राइवेट कंपनियां राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में दवा बिक्री को लेकर जबरदस्त धांधली के भी आरोप लगा रही है.

By

Published : Jul 8, 2019, 2:12 PM IST

कांग्रेस का प्रदर्शन

पटना: पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का मुद्दा सोमवार को सदन के अंदर उठाया गया. डॉक्टरों के ऑर्थोपेडिक विभाग के एचओडी पर लगे आरोप को कांग्रेस ने जमकर भुनाने की कोशिश की. पार्टी के विधानपार्षद प्रेमचंद मिश्रा, मदन मोहन झा ने सदन के बाहर पोस्टर लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का कार्यस्थगन प्रस्ताव
पूरे मामले पर प्रेमचंद मिश्रा ने सदन के अंदर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया. कांग्रेस का आरोप है कि पीएमसीएच में प्राइवेट कंपनियों की दवाई सप्लाई की जाती है. उन कंपनियों की दवा लिखने के लिए एचओडी जूनियर डॉक्टरों पर दबाव बना रहा था. पार्टी संबंधित अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है.

कांग्रेस का प्रदर्शन

पीएमसीएच में दवा बिक्री की धांधली
कांग्रेस विधानपार्षद ने कहा कि कि प्राइवेट कंपनियां राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में दवा बिक्री को लेकर जबरदस्त धांधली कर रही है. पीएमसीएच के अंदर अगर यह हाल है तो बाकी जगहों का हाल समझना मुश्किल नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details