पटना: हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित हुए थे. अब इसी प्रकार से बिहार में भी कांग्रेस की ओर चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir in Bihar) 1 और दो जून को आयोजन होने जा रहा है. बिहार के राजगीर में प्रस्तावित इस चिंतन शिविर में उदयपुर के चिंतन शिविर की बातों और फैसलों को पार्टी में नीचे के स्तर तक पहुंचाया जायेगा. इस शिविर में सदस्यता अभियान, पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों से लेकर भविष्य की चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार 300 नेता इसमें शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: जल्द होगी बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष की घोषणा, BJP का तंज- नेहरू परिवार की दया के पात्र को मिलेगा पद
तय होगी आंदोलन की रूपरेखा: उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी कर राज्य कांग्रेस को एक और दो जून को राज्य स्तरीय चिंतन शिविर आयोजित करने के निर्देश दिया था. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधान पार्षद समीर कुमार सिंह कहा कि चिंतन शिविर में पार्टी आलाकमान की बातों को जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी नेताओं को बताया जायेगा. संगठन के विस्तार की बात हो या सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का मुद्दा, इन सब बातों पर भी इस चिंतन शिविर में चर्चा होगी.
'बिहार में राजद से हमने संबंध खराब नहीं किये बल्कि राजद ने पहले कांग्रेस के साथ धोखा किया. महागठबंधन में सही मान-सम्मान नही दिया रहा. रही राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की बात तो आलाकमान जो फैसला लेगा, उसके हिसाब से कांग्रेस विधायक वोट करेंगे.'-समीर कुमार सिंह, बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष.