पटना:पेगासस जासूसी मामले(Pegasus Spyware Row) को लेकर देश में इन दिनों सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. कथित जासूसी के विरोध में पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest in Patna) देखने को मिला. कारगिल चौक पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें: मांझी की लालू-नीताश से अपील- बीमार चल रहे शरद यादव को बिहार से भेजें राज्यसभा
इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने कहा कि लोगों की जासूसी कराने की सरकार की यह नीति बिल्कुल गलत है. इसके खिलाफ आज सदन में राहुल गांधी आवाज भी उठाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरा विपक्ष इस मसले पर एक साथ है. पटना से लेकर दिल्ली तक इसका विरोध हो रहा है.
आपको बताएं कि पिछले दिनों अमेरिकी अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत ने इसरायली स्पाईवेयर पेगासस को खरीदा था. हालांकि केंद्र सरकार ने पेगासस की खरीद की बात को न तो स्वीकार किया है और न ही नकारा है.
वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर आक्रामक है. कांग्रेस ने साफ कहा है कि पीएमओ को इस रिपोर्ट पर जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि इस रिपोर्ट से साबित हो गया है कि सरकार ने करदाताओं के पैसे से 300 करोड़ रुपये में पत्रकारों और नेताओं की जासूसी करने के लिए पेगासस स्पाईवेयर खरीदा है.
ये भी पढ़ें: Lalu Return's: अपने रंगत में आकर लालू ने बदल दी है फिजा, दिल्ली से पटना तक सियासी हलचल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP