पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. आरजेडी ने इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी है. उसके बाद कांग्रेस के नेताओं की तरफ से भी लगातार प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि उपचुनाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने खुद ही कहा था कि अब अगला चुनाव हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे, लेकिन जिस तरह से सूची जारी की गई है, इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव की बातों को भी राजद के नेता महत्व नहीं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: सभी 24 सीटों पर RJD ने किया जीत का दावा, तो BJP ने कहा- जनता हमारे साथ
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले दम पर बिहार में विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर मंथन भी जारी है. 21 विधान परिषद क्षेत्र में तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की गई है जो कि आलाकमान को भेजी गई है. उम्मीद है कि 20 फरवरी तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी कि कहां से कौन उम्मीदवार होंगे. पूरी स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी.