बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RJD की सूची पर कांग्रेस का छलका दर्द तो BJP ने कसा तंज- 'आपके पास ना नेता, ना कार्यकर्ता'

बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC election) को लेकर सरगर्मी तेज है. कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद (Differences between Congress and RJD) भी खुलकर सामने आ गए हैं. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस का दर्द छलक आया है. कांग्रेस नेता का कहना है कि राजद में लालू जी की बातों का कोई महत्व नहीं है, कांग्रेस अकेले दम पर एमएलसी चुनाव लड़ेगी. जिस पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई पूछ नहीं है, राजद ने यही सोचकर उन्हें दरकिनार किया है.

बिहार एमएलसी चुनाव
बिहार एमएलसी चुनाव

By

Published : Feb 14, 2022, 4:09 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. आरजेडी ने इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी है. उसके बाद कांग्रेस के नेताओं की तरफ से भी लगातार प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि उपचुनाव के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने खुद ही कहा था कि अब अगला चुनाव हम लोग साथ मिलकर लड़ेंगे, लेकिन जिस तरह से सूची जारी की गई है, इससे स्पष्ट है कि लालू प्रसाद यादव की बातों को भी राजद के नेता महत्व नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election: सभी 24 सीटों पर RJD ने किया जीत का दावा, तो BJP ने कहा- जनता हमारे साथ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अकेले दम पर बिहार में विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर मंथन भी जारी है. 21 विधान परिषद क्षेत्र में तीन-तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की गई है जो कि आलाकमान को भेजी गई है. उम्मीद है कि 20 फरवरी तक पहली सूची जारी कर दी जाएगी कि कहां से कौन उम्मीदवार होंगे. पूरी स्थिति जल्द ही स्पष्ट हो जाएगी.

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज (BJP leader attacks Congress) कसा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने साफ-साफ कहा कि बिहार में अब कांग्रेस का कुछ नहीं बचा हुआ है. उनके पास उम्मीदवार भी नहीं है फिर भी कांग्रेस के नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं जो कि गलत है. राष्ट्रीय जनता दल ने यही सब सोचकर कांग्रेस को दरकिनार किया है क्योंकि वह समझ गए हैं कि कांग्रेस के पास न ही नेता बचे हैं ना ही कार्यकर्ता बचे हैं. कुल मिलाकर बिहार में कांग्रेस का कहीं से कोई अस्तित्व नहीं है. जनता भी इस विधान परिषद के चुनाव में उन्हें हाशिए पर ला देगी.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव पर बोले मदन मोहन झा- 'जल्द होगी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details