पटना: कांग्रेस ने वीआईपी के प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप (Congress allegation on BJP) लगाये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ (Congress spokesperson Rajesh Rathod) ने कहा कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (vip supremo mukesh sahni) को बीजेपी इतना प्रताड़ित कर रही है कि वे उत्तर प्रदेश चुनाव के उम्मीदवारों का टिकट पटना में आकर दे रहे हैं. अगर यूपी में वो अपने उम्मीदवारों को टिकट देंगे तो उन्हें डर है कि बीजेपी के लोग सिंबल ही छीन लेंगे. इसको लेकर मुकेश शाहनी ने चिंता भी जतायी है. राठौड़ ने कहा कि आप खुद ही सोचिए कि उत्तर प्रदेश में किस तरह की सरकार है कि अत्यंत पिछड़ा का बेटा मुकेश सहनी अपनी पार्टी का प्रचार करने से भी डरते हैं. जबकि बिहार में वे एनडीए के साथ हैं.
उन्होंने कहा कि अगर मुकेश सहनी तेजस्वी यादव या लालू यादव की बड़ाई कर रहे हैं तो इसमें गलती कहां है. वो अब जान गए हैं कि अच्छा कौन है और कौन बुरा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह की राजनीति आज बिहार में शराबबंदी कानून (liquor prohibition law in bihar) को लेकर हो रही है, उसमें संशोधन की बात आ रही है. पहले इसकी समीक्षा होनी चाहिए शराबबंदी अब जानलेवा हो गयी है. मुख्यमंत्री से ये कानून संभल नहीं रहा है और लगातार जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं. उन्होंने साफ-साफ कहा कि बजट सत्र में अगर शराबबंदी कानून में कोई संशोधन का प्रस्ताव आता है तो अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस राजद का साथ देगी. हमलोग चाहते है कि शराबबंदी कानून की समीक्षा हो.
ये भी पढ़ें: इस 'प्लान' से सबको पस्त करेंगे CM नीतीश कुमार, चुन-चुन कर देंगे जवाब