पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2022) आज से शुरू हो गया. सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायक विधान मंडल परिसर में धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद और राजेश राम विधानमंडल परिसर में धरने पर बैठकर राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करते नजर आए. धरने पर बैठे विधायक राजेश राम ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार हर मुद्दे पर विफल है.
ये भी पढ़ें-विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर
'जिस तरह से मॉब लिंचिंग हो रही है. दलितों की हत्या हो रही है. इन सब मुद्दे पर सरकार कुछ जवाब नहीं देती है. यही कारण है कि हम लोग आज राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं. सदन में बैठे हुए ऐसे मानसिकता के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उसी कारण से आज हम लोग राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं. सदन के सदस्य लगातार एक विशेष संप्रदाय, एक विशेष वर्ग और जाति को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार चुप्पी साधे हुई है. निश्चित तौर पर दलितों के मुद्दे को लेकर हम आज राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं ' - राजेश राम, कांग्रेस विधायक
धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायक शकील अहमद का कहना है कि राज्य में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुई है. इस सदन के मेंबर ही सांप्रदायिकता को लेकर कई तरह के बयान देते हैं. अल्पसंख्यकों को लेकर कई तरह का बयान देते हैं और उन पर कार्रवाई नहीं होती है. सदन के सदस्यों ने अल्पसंख्यक को लेकर बयान दिया है. हम उसका विरोध कर रहे हैं.