बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार, विधान मंडल परिसर में धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायक - bihar news

बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस के कुछ विधायक विधान मंडल परिसर में धरने पर बैठ (Congress MLA Ptotest during Governor Address) गए. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि राज्य में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं. ऐसे में हम राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं.

राज्यपाल के अभिभाषण का कांग्रेस बिधायको ने किया बहिष्कार
राज्यपाल के अभिभाषण का कांग्रेस बिधायको ने किया बहिष्कार

By

Published : Feb 25, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 1:29 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Assembly Budget Session 2022) आज से शुरू हो गया. सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त हो गया है. राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायक विधान मंडल परिसर में धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद और राजेश राम विधानमंडल परिसर में धरने पर बैठकर राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करते नजर आए. धरने पर बैठे विधायक राजेश राम ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. सरकार हर मुद्दे पर विफल है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में माले और कांग्रेस विधायकों का विरोध प्रदर्शन, बोले- CM नीतीश ने BJP के सामने किया सरेंडर

'जिस तरह से मॉब लिंचिंग हो रही है. दलितों की हत्या हो रही है. इन सब मुद्दे पर सरकार कुछ जवाब नहीं देती है. यही कारण है कि हम लोग आज राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं. सदन में बैठे हुए ऐसे मानसिकता के लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उसी कारण से आज हम लोग राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं. सदन के सदस्य लगातार एक विशेष संप्रदाय, एक विशेष वर्ग और जाति को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. सरकार चुप्पी साधे हुई है. निश्चित तौर पर दलितों के मुद्दे को लेकर हम आज राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं और धरने पर बैठे हुए हैं ' - राजेश राम, कांग्रेस विधायक

धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायक शकील अहमद का कहना है कि राज्य में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुई है. इस सदन के मेंबर ही सांप्रदायिकता को लेकर कई तरह के बयान देते हैं. अल्पसंख्यकों को लेकर कई तरह का बयान देते हैं और उन पर कार्रवाई नहीं होती है. सदन के सदस्यों ने अल्पसंख्यक को लेकर बयान दिया है. हम उसका विरोध कर रहे हैं.

'हम मांग कर रहे हैं कि सदन के वैसे सदस्य पर कार्रवाई होनी चाहिए जो कि किसी जाति और विशेष धर्म को लेकर टिप्पणी करते हैं. सदन के अंदर भी हमारे कांग्रेस के कुछ सदस्य हैं जो राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं. हम लोग एक रणनीति के तहत विधान मंडल परिसर में बैठे हुए हैं. राज्यपाल के अभिभाषण का हम लोग विरोध कर रहे हैं. हमें उम्मीद है की मीडिया के माध्यम से सदन को जरूर पता चलेगा कि आखिर मामला क्या है. सदन ऐसे विधायकों पर कार्रवाई करेगी जो सीधे-सीधे अल्पसंख्यकों को लेकर बयानबाजी करते हैं.'- शकील अहमद, कांग्रेस विधायक

बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) ने पहले सदन को संबोधित किया. उसके बाद राज्यपाल फागू चौहान ने सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित किया. अब उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश करेंगे. उसके बाद जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगे. शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-बोलीं कांग्रेस विधायक- 'हमारे साथी के साथ पिछले सत्र में हुआ था दुर्व्यवहार, सरकार को देना होगा जवाब'

ये भी पढ़ें-हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे RJD विधायक मुकेश रोशन, बोले- '..ये सदन में खोजेगा शराब'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 25, 2022, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details