बिहार

bihar

बिहार में नहीं शुरू हो सका बूस्टर डोज का टीकाकरण.. नई कीमत को लेकर असमंजस में अस्पताल

By

Published : Apr 10, 2022, 8:10 PM IST

10 अप्रैल यानी रविवार से देशभर में सभी 18+ लोगों को वैक्सीन का बूस्टर डोज (Covid 19 Booster Dose) लगना था, लेकिन बिहार में कन्फ्यूजन के कारण बूस्टर डोज का शुरुआत नहीं हो सकी है. आखिरी समय में वैक्सीन की कीमतों में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के संचालक कन्फ्यूज हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज
कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज

पटना:देशभर में कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज (Corona Vaccine Booster Dose) के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है. यह बूस्टर डोज का टीकाकरण सिर्फ निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध है. इसके लिए लोगों को पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. केंद्र सरकार का पूर्व से ही निर्देश आ गया था कि 18+ लोगों को ही बूस्टर डोज का टीका लगेगा.

ये भी पढ़ें-Good News: 225 रुपये में निजी अस्पतालों को मिलेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन

कीमतों में बदलाव से बढ़ा कन्फ्यूजन: टीकाकरण को लेकर 9 अप्रैल को सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से ऐलान किया गया कि निजी अस्पतालों में कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत प्रति डोज ₹600 से घटाकर ₹225 की जाती है. वहीं, कोवैक्सीन की निर्माता भारत बायोटेक की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा एला ने घोषणा की कि निजी अस्पतालों के लिए कोवैक्सीन की कीमत ₹1200 से घटाकर ₹225 कर दिया गया है. ऐसे में आखिरी समय में वैक्सीन की कीमतों में आए बदलाव की वजह से प्रदेश के प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के संचालक कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं. इस कन्फ्यूजन की स्थिति की वजह से प्रदेश में रविवार को कोरोना टीका के बूस्टर डोज का शुरुआत नहीं हो सकी है.

नहीं हुआ बूस्टर डोज का टीकाकरण: राजधानी पटना में 9 निजी अस्पतालों को वैक्सीनेशन की अनुमति है. पटना में 9 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर एशियन सिटी हॉस्पिटल, जयप्रभा मेदांता, बिग अपोलो, स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल, मेडीवर्सल हॉस्पिटल, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, रुबान हॉस्पिटल और पाटलिपुत्र मल्टी प्लस हॉस्पिटल हैं. बूस्टर डोज की शुरुआत के पहले दिन पटना की किसी भी सेंटर पर बूस्टर डोज की शुरुआत नहीं हुई.

बूस्टर डोज के रेट को लेकरकन्फ्यूजन:रुबन हॉस्पिटल के डायरेक्टर सत्यजीत सिंह ने जानकारी दी कि बूस्टर डोज के वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग से कन्फ्यूजन की स्थिति है. सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय से कन्फ्यूजन दूर करने के बाद ही बूस्टर डोज वैक्सीनेशन की शुरुआत की जाएगी. इसी प्रकार का जवाब सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के संचालकों से मिला है. सभी का यही कहना था कि उन्होंने पुराने रेट से वैक्सीन खरीदा है और उसी रेट पर ₹150 सर्विस चार्ज ऐड कर वैक्सीनेशन करेंगे. आखिरी मौके पर जिस प्रकार से वैक्सीन की कीमत कम की गई है और प्रति डोज ₹387 तय की गई है, जिसमें ₹225 वैक्सीन की कीमत, ₹12 जीएसटी और ₹150 सर्विस चार्ज है, वह प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए अफॉर्डेबल नहीं है.

स्वास्थ्य विभाग से कन्फ्यूजन की स्थिति: प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने कहा कि सरकार की निर्धारित रेट पर वह वैक्सीनेशन को तैयार हैं. मगर तभी जब सरकार उनके प्रति डोज होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई करने को तैयार हो. इस मामले पर पटना जिला सिविल सर्जन कार्यालय से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि स्वास्थ्य महकमा रामनवमी को लेकर शहर में आयोजित किए जा रहे विभिन्न जगहों पर जुलूस और कार्यक्रम को लेकर मुस्तैद है. विभिन्न मंदिरों और जुलूस के आसपास स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है. ऐसे में बूस्टर डोज को लेकर जो कुछ भी कन्फ्यूजन है, उसे सोमवार को क्लियर किया जाएगा. वहीं, बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जन को बूस्टर डोज से संबंधित जानकारी जो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त हुई है, उससे अवगत करा दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details