बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी के मनरेगा और सीडीपीओ कार्यालय में चोरों ने मचाया उत्पात, कई कंप्यूटर की हुई चोरी

मसौढ़ी मनरेगा कार्यालय में चोरी हुई है. सुबह जब कर्मचारी प्रखंड के मनरेगा कार्यालय पहुंचे तो देखा ताला तोड़कर दो कंप्यूटर सेट और हार्ड डिक्स की चोरी कर चोर फरार हो गए हैं...पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी मनरेगा कार्यालय में चोरों का उत्पात,
मसौढ़ी मनरेगा कार्यालय में चोरों का उत्पात,

By

Published : Sep 3, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 1:09 PM IST

पटना: राजधानी से सटे मसौढ़ी में चोरों का आतंक (Terror of thieves in Masaurhi) जारी है. चोर अब घरों के साथ-साथ प्रखंड के मनरेगा और सीडीपीओ कार्यालय को भी अपना निशाना बना रहे हैं. मनरेगा ऑफिस में चोरों ने पहले सीसीटीवी को तोड़ा उसके बाद ताला तोड़कर दो कंप्यूटर सेट और हार्ड डिक्स की चोरी कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी के चेथौल पोखर गांव में नाली निकासी बना नासूर, 20 वर्षों से परेशान लोग अब आंदोलन पर उतारू

मसौढ़ी के मनरेगा और सीडीपीओ कार्यालय में कई कंप्यूटर की हुई चोरी

कंप्यूटर सेट और हार्ड डिक्स हुआ गायब :लोगों ने स्थानीय थाने को सूचना दी और मनरेगा पदाधिकारियों को बताया, मनरेगा पदाधिकारी शशिकांत जब कार्यालय पहुंचे तो जांच के दौरान दो कंप्यूटर सेट एवं हार्ड डिक्स गायब थे. सीडीपीओ कार्यालय में भी दो कंप्यूटर सेट की चोरी हुई है.



जांच में जुटी पुलिस :मनरेगा पदाधिकारी शशिकांत शास्त्री (Manrega officer Shashikant Shastri) ने बताया कि मनरेगा ऑफिस में चोरों ने पहले सीसीटीवी को तोड़ा उसके बाद ताला तोड़कर दो कंप्यूटर सेट और हार्ड डिक्स की चोरी कर ली है. बहुत सारा सामान चोरों ने छुआ तक नहीं है, गोदरेज अलमीरा सब ठीक है. कुछ कागजात की जांच की जा रही है. पुलिस भी अपनी जांच में जुटी है.

कार्यालय के पास रहता है नशेडिय़ों का अड्डा:मनरेगा पदाधिकारी शशिकांत शास्त्री ने बताया कि मनरेगा कार्यालय के आसपास नशेडियों का अड्डा रहता है, यह करतूत उसी की हो सकती है. पुलिस की पेट्रोलिंग बेहद जरूरी है. रात के वक्त में भी पुलिस इधर पहरा देना पड़ेगा. कार्यालय में चोरी होना बेहद ही शर्मनाक है.


"मनरेगा कार्यालय के आसपास नशेडिय़ों का अड्डा रहता है, यह करतूत उसी की हो सकती है. पुलिस की पेट्रोलिंग बेहद जरूरी है.रात के वक्त में भी पुलिस इधर पहरा देना पड़ेगा. कार्यालय में चोरी होना बेहद ही शर्मनाक है." -शशिकांत शास्त्री मनरेगा पदाधिकारी, मसौढ़ी

Last Updated : Sep 3, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details