बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नल जल योजना में 'धांधली' पर आया सवाल तो CM ने लगाया पंचायती राज विभाग में फोन, कहा- फौरन एक्शन लीजिए - etv bihar

नल जल योजना में धांधली (Irregularities in Nal Jal Yojna) से जुड़ी शिकायत सामने आने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने फौरन पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) को फोन लगाकर मामले में जांचकर एक्शन लेने का निर्देश दिया.

नल जल योजना में धांधली
नल जल योजना में धांधली

By

Published : Apr 18, 2022, 12:09 PM IST

पटना:आज मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) चल रहा है. जिसमें कई विभागों से जुड़े सवाल आए. इसी दौरान एक सवाल नल जल योजना में धांधली (Irregularities in Nal Jal Yojna) को लेकर भी आया. मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रस्ताव पास भी हो गया लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ. शिकायत सुनने के बाद सीएम ने तुरंत पंचायती राज विभाग में फोन लगाया और पूछा कि जांच कर बताईये कहां गड़बड़ी हुई. साथ ही दोषी अधिकारियों पर फौरन कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

नल जल योजना में धांधली: मुजफ्फरपुर जिले के मुस्तफा गांव के रहने वाले दिव्यांग अजय कुमार ने शिकायत करते हुए बताया कि योजना पास हो गया है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है, जिस वजह से उसे नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. रिपोर्ट आने के बावजूद बीडीओ इस दिशा में कुछ नहीं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PHED मंत्री ने स्वीकारी नल जल योजना में गड़बड़ी की बात, कहा- 'कुछ गड़बड़ तो हुआ है'

सीएम ने लगाया पंचायती राज विभाग में फोन: सवाल सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग (Panchayati Raj Department) में फोन लगाकर सचिव को कहा, मामला है कि नल जल योजना का पास है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसको देख लीजिए. इस आदमी की पूरी बात सुन लीजिए. नल जल योजना को क्यों नहीं कार्यान्वयन किया गया. कहां गड़बड़ी हुई हुई, जांच कर बताईये और एक्शन लीजिए.

ये भी पढ़ें: वार्ड सदस्य ही करेंगे नल जल योजना का मेंटेनेंस, मिलेगा 2000 रुपये का मानदेय: पंचायती राज मंत्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details