पटना: पूरे देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in India) तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सरकार भी लोगों को सचेत रहने की हिदायत दे रही है. पटना पुलिस की टीम अपने-अपने थानों में आने वाले शिकायतों के लिए थाना परिसर में एक शिकायत पेटी का निर्माण करवा दिया है. अब थाने में शिकायत लिखकर देने वाले लोगों की शिकायत उसी पेटी में डाली जा रही है.
ये भी पढ़ें-PM Security Breach: सीएम नीतीश ने कहा- पंजाब में जो कुछ भी हुआ.. वह दुखद
गौरतलब है कि जनवरी माह का प्रारंभ होते ही कोरोना वायरस संक्रमण के रोज नए आयाम देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में पटना के थानों में काम करने वाले पुलिसकर्मी सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरों से रूबरू होते हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पटना पुलिस की टीम ने पूर्व की भांति वायरस के इस थर्ड फेज में भी खुद को बचाने के लिए थाने के ऑडी रूम में एक शिकायत पेटी का निर्माण करवा दिया है. जहां, पहुंचने वाले लोग अपने-अपने शिकायतों को लिखकर उस शिकायत पेटी में डालते नजर आ रहे हैं.