बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...' - difficulty in breathing due to pollution

बेगूसराय में प्रदूषण (Pollution in Begusarai) की समस्या से परेशान एक युवक ने जनता दरबार में सीएम से मदद की गुहार लगाई. युवक ने कहा कि गांव के लोगों को प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत (Difficulty in Breathing due to Pollution) हो रही है. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुख्य सचिव को फोनकर मामले में ध्यान देने को कहा.

बेगूसराय में प्रदूषण
बेगूसराय में प्रदूषण

By

Published : Apr 18, 2022, 12:45 PM IST

पटना:आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) चल रहा है. इस दौरान बेगूसराय से आए युवक ने सीएम के सामने प्रदूषण से जुड़ा मामला उठाया. उसने बताया कि बगल के गांव से हो रहे प्रदूषण के कारण पूरा गांव परेशान हैं. प्रदूषण के कारण सांस लेने में दिक्कत (Difficulty in Breathing due to Pollution) हो रही है, लिहाजा हमें बचा लीजिए. शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से बातकर इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: 'CS आमिर सुबहानी को बुलाओ'.. 'जरा इसकी पूरी कहानी सुनिये... लोक निवारण जाने पर कौन धमकी देता है इसको'

'प्रदूषण से हमें बचा लीजिए सर':जनता दरबार के दौरान बेगूसराय से आए युवक ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा, 'प्रदूषण से बहुत ज्यादा परेशान हैं. बगल के एक गांव से बहुत प्रदूषण होता है. शिकायत करने के बाद हमारी बात को सम्मिलित तो कर लिया जाता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. हमारे ग्रामवासी को बहुत ज्यादा परेशानी है. बहुत ज्यादा बीमारी पाई जाती है. सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है सर. प्रदूषण से हमें बचाया जाए सर.'

ये भी पढ़ें: नल जल योजना में 'धांधली' पर आया सवाल तो CM ने लगाया पंचायती राज विभाग में फोन, कहा- फौरन एक्शन लीजिए

चीफ सेक्रेटरी को सीएम ने लगाया फोन:युवा प्रार्थी की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को फोन लगाया और कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सीएम ने कहा, 'बेगूसराय का एक लड़का आया है. ये कह रहा है कि फैक्ट्री से इतना प्रदूषण हो रहा है कि ग्रामवासियों को परेशानी हो रही है. क्या मामला है, जरा इसको देख लीजिए, समझ लीजिए फिर दूसरा विभाग से मामले में कार्रवाई करवाईये.'

ये भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details