पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार के बाहर आज बड़ी संख्या में बुजुर्ग फरियादी पहुंचे थे. अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों में से कई नालंदा जिले के भी थे. कुछ अन्य जिलों से भी आये थे.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार में चढ़ा नीतीश का पारा, फरियादी को कहा- प्रवचन काहे दे रहे हैं..काम बताइये
गया से आए कृष्णा कुमार जेपी आंदोलन के समय 18 महीने जेल में रहे थे. उन्हें अब तक पेंशन (JP Andolan Pension) नहीं मिल रही है. पेंशन के लिए लगातार गुहार लगा रहे कृष्णा कुमार का कहना है कि मेरे साथ जो लोग जेल गए थे, उनमें से कई को पेंशन मिल रही है. 2013 में भी मुख्यमंत्री से जनता दरबार (Janta Darbar In Patna) में मिले थे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है.