पटना: बिहार की राजधानी पटना में लोकआस्था के महापर्व छठको लेकर तैयारियां शुरू हो गई. छठ पर्व की तैयारियों को लेकर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने राजधानी के विभिन्न छठ घाटों (Commissioner Inspected Chhath Ghats in Patna ) का जायजा लिया. उन्होंने सुबह-सुबह स्टीमर के जरिए गंगा किनारे के सभी घाटों का मुआयना किया. निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों को छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए हर तरक की सुविधा उपलब्ध कराने और घाटों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण में कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो, नगर आयुक्त पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंःछठ पूजा को लेकर पटना डीएम और एसएसपी लगातार कर रहे घाटों का निरीक्षण
इन घाटों पर गए कमिश्नर: पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने नासरीगंज घाट से लेकर दीघा पाटीपुल घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, गेट नं. 93 से 88 तक, बालुपर घाट, कुर्जी घाट, पाटलिपुत्रा घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, बांसघाट, बुद्धा घाट, बांकीपुर क्लब घाट, महेन्द्रु घाट, टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, सिविल कोर्ट घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट कृष्णा घाट, गांधी घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, गुल्बी घाट, बीएनआर घाट, नरकट घाट, गायघाट तक एक-एक कर सभी घाटों का निरीक्षण किया गया.
छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए होंगी सभी सुविधाएं ः प्रमंडलीय आयुक्त ने घाट निरीक्षण के बाद जानकारी दी है कि छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं गंगा घाटों पर उपलब्ध रहेंगी. पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा के प्रबंध किए जा रहे हैं और इस वर्ष पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था भी की गई है. आयुक्त ने बताया है कि घाटों के पास और सम्पर्क पथ पर समुचित संख्या में वाॅच टावर बनाए जा रहे हैं. घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. ध्वनि-विस्तारक यंत्र और सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है.