पटना: पटना में गणतंत्र दिवस समारोह के परेड में शामिल होने वाली टुकड़ियों का रिहर्सल 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू हुआ. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने को कहा गया. गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नर और आईजी की बैठक (Commissioner and IG Meeting Regarding Republic Day Celebrations) में कई निर्णय लिए गए. बैठक में डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे. हिंदी भवन सभागार में यह बैठक आयोजित हुई.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर दिखेगी बिहार झारखंड के NCC कैडेट्स के समूह नृत्य की झांकी, 20 बच्चों का हुआ चयन
बता दें कि परेड में सीआरपीएफ, एसएसबी, आइटीबीपी, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, एसटीएफ, बीएसएपी पुरुष, बीएसएपी महिला, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, श्वान दस्त, फायर ब्रिगेड शामिल रहेंगे. परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम, पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही कमिश्नर कुमार रवि और आईजी राकेश राठी ने कई निर्देश दिए हैं.
जानकारी दे कि पटना में गणतंत्र दिवस समारोह में विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया है. समारोह में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों के बैठने की बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए पंडाल बनाने का और सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सीटिंग प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाएगा. इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन आदि का ध्यान रखा जाएगा.