बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ओवरटेक के चक्कर में ऑटो और एंबुलेंस की टक्कर, 6 से अधिक लोग घायल - patna latest news

बिहार के पटना में एंबुलेंस और ऑटो की जोरदार टक्कर में 6 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ियों द्वारा एक दूसरे को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident In Patna
Road Accident In Patna

By

Published : Sep 18, 2021, 6:16 PM IST

पटना: राजधानी में सुबह सुबह बड़ा सड़क हादसा(Road Accident In Patna) हुआ. गांधी सेतु (Patna Gandhi Setu) पर यात्रियों से भरे ऑटो और एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. घटना पिलर नम्बर 41 के पास की है.

यह भी पढ़ें-VIDEO : बस और कार में ऐसे हुई भीषण टक्कर, बिहार के 5 लोग जिंदा जले

महात्मागांधी सेतु के पिलर नम्बर 41 के पास अनियंत्रित यात्री से भरा ऑटो अपना संयम खोते हुए एम्बुलेंस से जा टकराया. इस घटना में ऑटो पर सवार कई यात्री घायल हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहा घायलों का इलाज चल रहा है.

यह ऑटो हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो और एम्बुलेंस दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने में एक दूसरे से टकरा गये. अच्छी बात ये रही कि महात्मा गाँधी सेतु के पाया नम्बर 41 पर हुई इस घटना में लोगों को हल्की चोटें आईं हैं, किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है. जिस तरह से ये घटना हुई थी एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन तमाम यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल

यह भी पढ़ें-दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details