बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीसीएल में बंपर बहालीः मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 108 पदों पर वैकेंसी, 29 सितंबर से कर सकते हैं आवेदन

कोल इंडिया लिमिटेड ने मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 108 पदों पर वैकेंसी (Medical Executive Recruitment in CCL) निकाली है. 29 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पढ़ें पूरी खबर

By

Published : Sep 21, 2022, 11:05 AM IST

कोल इंडिया लिमिटेड में वेकैंसी
कोल इंडिया लिमिटेड में वेकैंसी

पटना: कोल इंडिया लिमिटेड (सीसीएल) में नौकरी के अच्छे (Jobs in Coal India Limited ) अवसर आए है. मेडिकल एग्जीक्यूटिव के 108 पदों के लिए वैकेंसी (Vacancy in CCL) निकाली है. इसमें मेडिकल स्पेशलिस्ट के 39, सीनियर मेडिकल ऑफिसर के 68 और सीनियर मेडिकल ऑफिसर डेंटल के 1 पद शामिल है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर है. इच्छुक अभ्यर्थी कोल इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर दिए गए नोटिफिकेशन को क्लिक कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः बिहार में बंपर नौकरियां: सिविल कोर्ट में 7692 पदों पर बहाली के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

न्यूनतम आयु सीमा: उपरोक्त पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस की डिग्री है. इसके अलावा अन्य शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है. इसकी डिटेल भर्ती के अधिसूचना में उपलब्ध है. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है वहीं सीनियर मेडिकल ऑफिसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष और डेंटल स्पेशलिस्ट के लिए 35 वर्ष अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में निर्धारित छूट भी दी जाएगी.


यहां भेजना है आवेदन: योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर उसके साथ सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते पर भेजना होगा. पता है- डिप्टी जीएम/ एचओडी, एग्जीक्यूटिव एस्टेब्लिशमेंट डिपार्टमेंट, सेकंड फ्लोर, कोल इस्टेट, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सिविल लाइंस, नागपुर, महाराष्ट्र 440001.

ये भी पढ़ेंः नाबार्ड में निकली बंपर वैकेंसी, डेवलपमेंट असिस्टेंट पद के लिये आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details