पटना: बिहार के अरवल के बाद अब गया से फर्जीवाड़ा सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गया जिले में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccination in Bihar ) की पहली डोज दी गयी है.
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. के.के. राय ने बताया कि टिकारी प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र अलीपुर के एएनएम उषा कुमारी जिसका मोबाइल नंबर 9525491600 है. इस मोबाइल नंबर को कोविड वैक्शिनेशन के लिए कोविड वैक्सिनेशन पोर्टल पर यूजर आईडी और पासवर्ड के रूप में दर्ज किया गया था. उक्त एएनएम का यूजर और पासवर्ड हायर वैस्क्नेटर बबन कुमार, उमाशंकर सिंह, आकाश कुमार और रविराज को मुहैया कराया गया था. लेकिन उस यूजर और आइडी का गलत इस्तेमाल करते हुए कुछ राजनीतिक लोगों का वैक्सिनेशन उक्त आइडी से 7 दिसंबर को दोपहर 11 बजे कर दिया गया.
उन्होंने कहा कि इस बात की भनक लगते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आइडी और यूजर को फिलहाल बंद कर दिया गया है. साथ ही संबंधित मामले में केस भी दर्ज कराया गया है. अब साइबर एक्सपर्ट इस मामले की जांच कर दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सभी एएनएम को बताया गया कि वह अपना यूजर आइडी और पासवर्ड रोज नियमिति तौर पर बदलें, ताकि कोई गलत व्यक्ति जिले को बदनाम न कर सके. अब इस मामले में सिविल सर्जन के आदेश पर टीकारी ताने में मामला दर्ज किया गया है.
टीकाकरण में फर्जीवाड़े की खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेकारी थाने में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच साइबर एक्सपर्ट के द्वारा की जा रही है. इससे पहले बिहार के अरवल जिले में कोरोना जांच के फर्जी मामले सामने आए थे. यहां पर वैक्सीन लेने वालों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जैसे लोगों के नाम शामिल थे.
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार ( Tejashwi Targets Nitish Government ) पर जमकर हमला बोला है. बता दें कि बिहार में कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) से लेकर अमित शाह, सोनिया गांधी, प्रियंका चोपड़ा तक का नाम शामिल है. इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य महकमे की किरकिरी हो रही है.