बिहार

bihar

ETV Bharat / city

निर्धारित समय पर बनेगी मानव श्रृंखला, थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचेंगे CM - जल जीवन हरियाली

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्धारित समय 10:50 पर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर गांधी मैदान जाएंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी होंगे.

patna
पोस्टर

By

Published : Jan 19, 2020, 10:30 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:23 AM IST

पटना: जल-जीवन-हरियाली को लेकर आज बिहार एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. सरकार दावा कर रही है कि पर्यावरण को लेकर बनने वाली मानव श्रृंखला दुनिया की सबसे श्रेष्ठ और लंबी मानव श्रृंखला होगा.

सरकार का दावा
सरकार का दावा है कि इस मानव श्रृंखला के जरिए बिहार दुनिया को संदेश देगा कि बिहार पर्यावरण के प्रति कितना सचेत है. मानव श्रृंखला की पूरी तैयारी हो गई है. पूरे बिहार में सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां की गई है. किसी भी दुर्घटना के बचाव के लिए मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ तैयार है. साथ ही जगह-जगह पर संस्कृति कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में मौजूद रहेंगे

थोड़ी देर में गांधी मैदान पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्धारित समय 10:50 पर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर गांधी मैदान की ओर निकलेंगे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी होंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, हर विभाग के प्रधान सचिव गांधी मैदान में अंदर बने बिहार के मानचित्र के भीतर खड़े होकर मंचन बनाएंगे. साथ ही 3 रंगों में रंगे गुब्बारे को छोड़कर दुनिया को संदेश देंगे.

मानव श्रृंखला को लेकर तैयारी पूरी

11:30 से 12:00 बजे के बीच बनेगी मानव श्रृंखला
आज 11:30 से 12:00 के बीच मानव श्रृंखला बनाई जाएगी. बिहार सरकार इस मानव श्रृंखला का फोटोग्राफी भी करा रही है. फोटोग्राफी के लिए सरकार ने 15 हेलीकॉप्टर हायर किया है. साथ ही सूचना जनसंपर्क विभाग की ओर से पूरे बिहार की मुख्य सड़कों और उपमार्ग पर मोटरसाइकिल से फोटोग्राफी कराई जाएगी. सरकार दावा कर रही है कि यह मानव श्रंखला दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला होगी.

यह भी पढ़ें-DGP की अपील- मानव श्रृंखला में शामिल होकर पर्यावरण की रक्षा करने का लें संकल्प

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details