पटना:राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अटल पथ एवं निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कराये जा रहे जेपी गंगा पथ के निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली और कार्य को तेजी से पूर्ण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अटल पथ फेज-2 के निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS of Road Construction Department Pratyaya Amrit) प्रत्यय अमृत ने जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्यों एवं पथ के विभिन्न एलाइनमेंट की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार चौंकाने वाले फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं.. कहीं 2024-25 की तो नहीं है तैयारी!
CM ने निर्माणाधीन जेपी गंगा पथ का निरीक्षण किया: निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर रूककर वहां के लिंक पथ के निर्माण कार्यों की जानकारी ली और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिए. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- 'जेपी गंगा पथ के विभिन्न एलाइनमेंट के माध्यम से अशोक राजपथ से जुड़ने से शहर से भी लोगों का आवागमन आसान होगा.'