बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में धान अधिप्राप्ति को लेकर CM नीतीश करेंगे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक - Etv Bharat Bihar Hindi news

बिहार में धान अधिप्राप्ति की स्थिति को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Will Conduct Review Meeting) आज उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम बैठक में शामिल होंगे. पढ़िए पूरी खबर...

धान अधिप्राप्ति को लेकर सीएम करेंगे बैठक
धान अधिप्राप्ति को लेकर सीएम करेंगे बैठक

By

Published : Feb 2, 2022, 11:14 AM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) राज्य में धान अधिप्राप्ति को (Paddy Procurement In Bihar) लेकर क्या स्थिति है इसकी आज समीक्षा करेंगे. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से (CM Nitish Will Conduct Review Meeting) मुख्यमंत्री आवास से ही समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबंधित विभाग के मंत्री भी जुड़ेंगे. बिहार में अब तक 30 लाख टन धान की खरीद हुई है. सरकार ने 45 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है. अब तक 5 लाख किसानों ने लाभ लिया है.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक में दिया निर्देश- कहा, 'जल्द बनाएं सड़कों के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी'

दरअसल, 15 फरवरी तक धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. ऐसे में अभी 13 दिन और बचा है. पिछले साल सरकार ने 35 लाख टन धान की अधिप्राप्ति की थी. इस साल भी पिछले साल के नजदीक धान अधिप्राप्ति पहुंचने वाला है. कई जिले धान की अधिप्राप्ति में काफी पीछे हैं खासकर जमुई में मात्र 41000 टन धान की खरीदारी हुई है. यहां 96000 टन धान की खरीद करनी थी. सहकारिता विभाग के अनुसार सारण, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण और लखीसराय भी अभी लक्ष्य से काफी पीछे हैं. वहीं, धान अधिप्राप्ति में लक्ष्य पूरा करने वाले जिलों में समस्तीपुर, पूर्णिया, सीतामढ़ी शामिल है.

बता दें कि, समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलेवार धान अधिप्राप्ति की रिपोर्ट लेंगे और खासकर जिन इलाकों में धान अधिक होता है वहां की स्थिति क्या है इस बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे. जानकारी लेने के बाद सीएम आगे के लिये दिशा निर्देश देंगे. मुख्यमंत्री ने पहले ही निर्देश दे रखा है कि जो भी किसान धान बेचना चाहें तो उनकी धान खरीद होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर CM नीतीश की समीक्षा बैठक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details