पटना: गुरुवार 15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 73वां जश्न मनाएगा. साथ ही भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षा बंधन का त्योहार भी उसी दिन मनाया जाएगा. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया. साथ ही उन्होंने रक्षा बंधन भी प्रेम से मनाने की अपील की है. सभी नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की आजादी के लिये संघर्ष करने वाले तमाम स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों को नमन किया.
'हर कीमत पर देश की आजादी और अखंडता कि रक्षा'
राबड़ी देवी ने कहा कि इस पवित्र दिन पर हम सब को ये संकल्प दोहराना होगा कि हम अपने देश की आजादी और अखंडता कि रक्षा हर कीमत पर करेंगे. देश को आजाद कराने वाले तमाम वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद रखेंगे. देश के हर घर तक सामाजिक न्याय की किरण पहुंचाएंगे.
'राज्य को शिक्षित और समृद्ध बनाने का संकल्प'
आरजेडी नेता ने कहा कि समाज से नाइंसाफी और सामाजिक भेदभाव को खत्म कर सब को समाज और सत्ता में भागीदारी दिलाने का संकल्प लेना भी जरुरी है. राबड़ी देवी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी आज के दिन ये भी संकल्प लें कि हम अपने राज्य को शिक्षित और समृद्ध बनाएंगे. वहीं राज्यसभा सांसद मीसा भारती और तेजप्रताप यादव ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.